तीसरे टी-20 में भी इशान किशन का बल्ला रहा खामोश, तमाम भारतीय फैंस ने जमकर निकाली अपनी भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टी-20 में भी इशान किशन का बल्ला रहा खामोश, तमाम भारतीय फैंस ने जमकर निकाली अपनी भड़ास

इस पूरी सीरीज में किशन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के धाकड़ ओपनर इशान किशन एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 3 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

बता दें, इस पूरी सीरीज में किशन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। पहले टी-20 में उन्होंने 5 गेंदों में मात्र 4 रन बनाए थे। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 में सलामी बल्लेबाज मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में किशन बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन उनका बल्ला एक बार फिर खामोश रहा।

माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंद को किशन समझ नहीं पाए और एलबीडब्लू हो गए। बता दें, कुल 3 मुकाबलों में किशन ने मात्र 24 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 27 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.12 के औसत और 122.74 के स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं।

एक बार फिर फेल रहे किशन, नेटीजेंस ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

बता दें, कुछ समय पहले ही इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। तमाम लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि किशन टी-20 फॉर्मेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करें और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

पहला टी-20 न्यूजीलैंड ने 27 रन से जीता था जबकि दूसरे टी-20 में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरा टी-20 जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है। भारत ने अपनी प्लेइंग XI में मात्र एक बदलाव किया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को इस तीसरे टी-20 मैच में मौका दिया है।

तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत:

शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

close whatsapp