RCB vs PBKS: 'आप पिच पर सिर्फ टहलते नहीं रह सकते..'- मैथ्यू हेडन ने लगाई विराट और फाफ की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB vs PBKS: ‘आप पिच पर सिर्फ टहलते नहीं रह सकते..’- मैथ्यू हेडन ने लगाई विराट और फाफ की क्लास

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की।

Virat Kohli Faf Du Plessis Mathew Hayden (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Faf Du Plessis Mathew Hayden (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले मुकाबले में 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए  विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी।

लेकिन RCB के बल्लेबाज अंत के ओवर्स में तेज गति से रन नहीं बना पाए। ऐसे में टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना पाई थी। RCB की बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट कमेंटेटर मैथ्यू हेडन का कहना है कि पंजाब के खिलाफ टीम कम इंटेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आई है।

RCB को लंबे बल्लेबाजी क्रम पर भरोसा करना होगा- मैथ्यू हेडन

पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई थी। विराट कोहली ने 47 गेंदो में 59 और फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदो में 84 रनों की पारी खेली।

मैथ्यू हेडन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘आप गेंद को बर्बाद नहीं कर सकते, यहां तक कि जब इन दोनों (विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस) में से एक आखिरी पांच ओवर तक बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं तो दूसरे को जाना पड़ता है। आप सिर्फ टहलते नहीं रह सकते हैं। उन्हें अपने लंबे बल्लेबाजी क्रम पर भरोसा करना होगा।’

टीमों को तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए- मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन ने आगे बात करते हुए इस बात को भी हाइलाइट किया कि टीम को पॉर्टनरशिप स्थापित करने के बजाय तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मैथ्यू हेडन ने आगे कहा, ‘आप इस आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में बात कर रहे हैं।’

‘लोगों ने मैच जीते हैं और टीम कभी भी साझेदारी में सुरक्षित रूप से बल्लेबाजी करके लाभ पाने का जोखिम नहीं उठी सकती है। जोर हमेशा तेजी से रन बनाने पर देना होगा। महेंद्र सिंह धोनी को देखिए जो एक मैच में 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर आउट हुए थे।’

close whatsapp