हमारे समय में वनडे क्रिकेट में 257 जीतने वाला स्कोर होता था: वसीम अकरम ने PBKS बनाम LSG मैच के बाद दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हमारे समय में वनडे क्रिकेट में 257 जीतने वाला स्कोर होता था: वसीम अकरम ने PBKS बनाम LSG मैच के बाद दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में छह चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।

Marcus Stoinis (Pic Source-Twitter)
Marcus Stoinis (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से मात दी थी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे खेल के समय में वनडे में 257 विजयी टोटल होता था।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में छह चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया। दीपक हुड्डा ने 11* रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, ‘यह देखना सच में अविश्वसनीय था। हमारे समय में वनडे क्रिकेट में 257 रन जीतने वाला टोटल होता था। लेकिन अब 20 ओवर में 257 रन बन रहे हैं जो सच में हैरान कर देने वाला स्कोर है। मैं सिर्फ यही सोच रहा हूं कि गेंदबाजों के लिए यह भूलने वाला दिन होगा।

मैं यह बात समझता हूं कि टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बनाए जाते हैं। अगर मैं आज गेंदबाज होता तो मुझे हर तरफ रन पड़ते। मैं भी चीजों को अलग करने की कोशिश करता।’

यह एक हमला था: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा कि, ‘जैसे ड्वेन ब्रावो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को योर्कर फेंकने के लिए राउंड द विकेट आते थे। लेकिन आपको उसका अभ्यास करने की बेहद जरूरत है और किसी को नहीं पता कि क्या वो ऐसा करते हैं। आइडिया यही है कि बल्लेबाजों के दिमाग से खेलें, लेकिन यह गेंदबाज ऐसा नहीं करते हैं।

जब उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन पड़ते हैं तब वो बिल्कुल खाली हो जाते हैं। अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने अपने 8 ओवर में कुल 106 रन लुटाए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह दोनों गेंदबाज बल्लेबाजों को फुलटॉस क्यों फेंक रहे हैं। यह सच में एक हमला जैसा था।’

close whatsapp