IPL 2022: जोस बटलर की बल्लेबाजी के मुरीद हुए कुमार संगकारा और कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जोस बटलर की बल्लेबाजी के मुरीद हुए कुमार संगकारा और कह दी बड़ी बात

जोस बटलर इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने के लिए प्रबल दावेदार हैं।

Kumar Sangakkara and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)
Kumar Sangakkara and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने अपने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि आईपीएल (IPL) इतिहास में किसी की भी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जैसे अब तक बल्लेबाजी नहीं की हैं। उन्होंने आगे कहा जोस बटलर जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, और उनकी बल्लेबाजी का अब तक के किसी भी बल्लेबाज से कोई मुकाबला नहीं है।

जोस बटलर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से जीत दिलाने और फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 मैचों में चार शतकों की मदद से 824 रन बनाए हैं।

जोस बटलर ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसे आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं की: कुमार संगकारा

कुमार संगकारा विशेष रूप से इस बात से प्रभावित थे कि कैसे जोस बटलर ने अपने मिड-सीजन के खराब फॉर्म से वापसी की और अपने असली रंग में लौट आए, खासकर तब जब राजस्थान रॉयल्स (RR) को प्लेऑफ में उनके योगदान की सख्त जरूरत थी। उन्होंने पहले क्वालीफायर में भी 89 रन बनाए थे।

कुमार संगकारा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “इस सीजन में जोस बटलर ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने आईपीएल में शानदार शुरुआत की, लेकिन अचानक बीच में उनका फॉर्म कहीं खो गया था, हालांकि उसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है। जब वह खराब दौर से गुजर गुजर रहे थे, उस समय उन्होंने खुद को शांत किया, ट्रेनिंग के अलावा उन्होंने हर एक पहलू पर ध्यान दिया, हम लोगों ने कई सारी चीजों पर बातचीत की। खास बात यह थी कि बटलर ने इस बात को स्वीकार किया कि वह कभी भी हमेशा हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें कभी ना कभी खराब दौर से गुजरना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा: “इस सत्य को स्वीकार करते हुए उन्होंने खुद को थोड़ा समय दिया और फिर दोबारा उठ खड़े हुए, और परिणाम आप सभी के सामने है। बटलर के पास सभी स्ट्रोक हैं, वह एक बहुत अच्छा बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छा इंसान भी है, और  वह खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है। मुझे याद नहीं हैं कि आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज ने जोस बटलर से अच्छी बल्लेबाजी की होगी।”

close whatsapp