केपटाउन में होटल कर्मचारियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी विशेष विदाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

केपटाउन में होटल कर्मचारियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी विशेष विदाई

केप टाउन में होटल के कर्मचारियों ने टीम इंडिया की यात्रा को इस तरह बनाया सुखद ।

Cape Town Hotel staff gave farewell to Team India (Image Source: Instagram)
Cape Town Hotel staff gave farewell to Team India (Image Source: Instagram)

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम 6 मैचों – 3 टेस्ट और 3 वनडे – में से केवल एक ही मैच सेंचूरियन में जीत पाई और मेजबान टीम के खिलाफ बुरी हार के बाद स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं।

खैर, भारत के पास दक्षिण अफ्रीका दौरे से लेकर जाने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं हैं। लेकिन केपटाउन के होटल स्टाफ ने विदाई के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को प्यार भरा संदेश देकर उनकी यात्रा को थोड़ा सुखद जरूर बना दिया, ताकि वें अच्छी यादों के साथ उनके देश से विदा ले सकें।

केप टाउन में होटल के कर्मचारियों ने 24 जनवरी को टीम इंडिया को एक विशेष विदाई देने के लिए एक स्थानीय नृत्य का प्रदर्शन किया जब वे एक महीने के प्रवास के बाद अफ्रीकी राष्ट्र से विदा हो रहे थे।

भारत को मिली दक्षिण अफ्रीका से यादगार विदाई

दरअसल, जिस होटल में भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी, उसके स्टाफ मेंबर्स ने स्थानीय डांस कर मेहमान टीम का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अलविदा कहा।

भारत के लिए केपटाउन वनडे में शानदार पारी खेलने वाले दीपक चाहर ने उस डांस का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और उनका शुक्रिया भी अदा किया।

Deepak Chahar (Images Source: Instagram)
Deepak Chahar (Images Source: Instagram)

इस दौरे में टीम इंडिया ने तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली। टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली और 2-1 से सीरीज हार गई। उसके बाद भारत को वनडे सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें आखिरकार खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ा।

बता दें, भारत अपनी अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर करेगा। भारत और वेस्टइंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20I सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे। पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जबकि टी20I सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे।

 

 

close whatsapp