IPL 2023 के लिए फाफ डु प्लेसिस RCB टीम से जुड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 के लिए फाफ डु प्लेसिस RCB टीम से जुड़े

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस IPL 2023 के लिए अपनी टीम से जुड़ गए हैं।

Faf Du Plesis (Pic Source-Twitter)
Faf Du Plesis (Pic Source-Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस IPL 2023 के लिए अपनी टीम से जुड़ गए हैं। बता दें, यह बेहतरीन टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार की IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा। फाफ डु प्लेसिस को IPL 2022 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था और उसके बाद उन्हें कप्तानी का जिम्मा भी सौंप दिया।

पिछला सत्र RCB के लिए काफी अच्छा गया था। उन्होंने अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया और कुल 14 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की। हाल ही में संपन्न हुए SA20 लीग में उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी भी की थी जिसमें उनकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। भले ही फाफ पिछले सत्र में अपनी टीम को ट्रॉफी ना जिता पाए हो लेकिन आगामी सत्र में वो ऐसा जरूर करना चाहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में साझा की तस्वीर:

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में फाफ डु प्लेसिस की तस्वीर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो वापस भारत आ चुके हैं और अपनी टीम से जुड़ भी गए हैं। वो अपने अंगूठे को उठाकर पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया कि, ‘एक Faf-tastic वापसी अगर आप हमसे पूछे तो। आपको वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है कप्तान।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अपना पहला मुकाबला पांच बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 2 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित भी करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने RCB की ओर से कई मुकाबले खेले हैं और अपनी टीम को काफी मुकाबलों में जीत भी दिलाई है।

IPL के आगामी सत्र के लिए यह रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, माइकल ब्रेसवेल, हिमांशू शर्मा, रीस टॉपले

close whatsapp