SMAT में Baroda ने रचा नया इतिहास, तो कप्तान क्रुणाल ने अपनी टीम को बताया ‘झक्कास’
Baroda ने टी20 क्रिकेट का सबसे उच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
अद्यतन - दिसम्बर 5, 2024 5:16 अपराह्न
![(Photo Source: Instagram)](https://hindi.crictracker.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design-2024-12-05T164928.850.jpg)
Baroda टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जहां इस टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे उच्च स्कोर बना दिया है। दूसरी ओर SMAT में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या का जोश अलग लेवल पर है और उन्होंने टीम के लिए खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Baroda टीम के इस रिकॉर्ड में चला भानु का बल्ला
दूसरी ओर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Baroda टीम ने Sikkim के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे उच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है, इस दौरान क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। वहीं Bhanu Pania ने अपनी टीम के लिए 51 गेंदों का सामना करते हुए 134 ठोक डाले, साथ ही इस पारी में उन्होंने 15 छक्के भी जड़े थे। वहीं 350 के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी Sikkim टीम 86 रनों पर ऑल आउट गई।
Baroda टीम के लिए कप्तान साहब ने एक पोस्ट शेयर किया है
*Baroda ने टी20 क्रिकेट का सबसे उच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
*जिसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टीम के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
*क्रुणाल ने पूरी टीम के साथ अपनी 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
*प्रतिभाशाली टीम के साथ अगले दौर में ,अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर-क्रुणाल।
क्रुणाल पांड्या का सोशल मीडिया पोस्ट Baroda टीम के लिए
देखना होगा की ये रिकॉर्ड अब कब तक कायम रहता है
इस टीम का प्रदर्शन कैसा चल रहा है?
Baroda टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रनों का रिकॉर्ड तो अपने नाम किया है, साथ ही ये टीम इस टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन कर रही है। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक इस सीजन में SMAT में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 6 मैच में जीत की कहानी लिखी है और टीम 1 मैच हारी है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में भी टीम का प्रदर्शन सुपर हिट रहा था और टीम टॉप पर है इस समय।