Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 23- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Zaka Ashraf, Electa Stumps and MS Dhoni. (Image Source: X)
Zaka Ashraf, Electa Stumps and MS Dhoni. (Image Source: X)

1. Rohit Sharma इन 5 कारणों से कभी मुंबई इंडियंस का नहीं छोड़ेंगे साथ

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (MI) में शामिल हुए और फिर 15 दिसंबर को पांच बार की चैंपियन टीम ने भारतीय ऑलराउंडर को कप्तान बना दिया। जिस तरह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी से हटाया गया, उससे फैंस काफी आक्रोशित है, और इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स भी घट गए हैं। इस बीच, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अन्य फ्रेंचाइजी में ट्रेड होने की भी चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन भारतीय कप्तान ऐसा नहीं करेंगे, और इसकी 5 वजह है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में UFC फाइटर की तरह नजर आएंगे आंद्रे रसेल, वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर ने खुद इस बात की पुष्टि की

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बड़ा बयान दिया है। आंद्रे रसेल ने कहा कि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएफसी फाइटर की तरह नजर आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. इस वजह से SRH ने पैट कमिंस के लिए खर्च की इतनी बड़ी रकम!, दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का दबदबा रहा। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पैट कमिंस (Pat Cummins), जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अनिल कुंबले का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के 2023 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को उनकी लीडरशिप स्किल के लिए इतनी बड़ी रकम दी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. PCB चीफ जका अशरफ ने की थी बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की साजिश; क्या है वायरल ऑडियो क्लिप का सच?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेल के तीनो प्रारूपों की कप्तानी त्याग दी थी। इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ जका अशरफ (Zaka Ashraf) के बीच चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब जका अशरफ (Zaka Ashraf) की लीक हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर विवाद और चर्चा का कारण बन गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ‘आर्मी के साथ और अधिक समय बितना चाहता हूं’: IPL से रिटायर होने के बाद MS Dhoni ने अपनी योजना के बारे में किया बड़ा खुलासा

इंटरनेट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के एक इंटरव्यू की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह आईपीएल से रिटायर होने के बाद की योजनाओं के बारे में बयान देते हैं। धोनी ने इस वीडियो के अनुसार कहा- मैंने फिलाहल इसके बारे में नहीं सोचा है। मैं अभी क्रिकेट खेल रहा हूं, आईपीएल में भी खेल रहा हूं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण ने रचा इतिहास, तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की शुरुआत 18 नवंबर से रांची में हुई थी। इस टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले खेले गए और सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण को पूरी दुनियाभर से 300 मिलियन व्यूअरशिप मिली है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. SA vs IND 2023-24: दक्षिण अफ्रीका में अपनी असली टेस्ट में पास होने के लिए सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को दी बेहद अनमोल सलाह

महान भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उनके पास वो कला और क्षमता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Electra Stumps के इस्तेमाल से BBL और भी ज्यादा हुआ चकाचौंध

जारी बिग बैश लीग 2023-23 में तकनीक एक बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिला है। बता दें कि क्रिकेट में इस तरह के नए बदलाव के क्रिकेट का वर्ल्ड में परिदृश्य बदलता हुए नजर आ रहा है। जारी BBL 13 में फाॅक्स द्वारा पेश किए गए नए प्रकार के एलेक्ट्रा स्टंप (Electra Stumps) का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो स्टंप की पारंपरिक भूमिका के विपरीत, खेल में नवीनता को दर्शाता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. SA vs IND 2023-24: साई सुदर्शन को इस क्रिकेटर की दिलेरी ने दिलाया ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत ODI सीरीज में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपनी शानदार फील्डिंग के लिए ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड जीता। भारतीय क्रिकेट टीम ने T20I सीरीज के बाद बाद ODI सीरीज में भी ‘इम्पैक्ट फील्डर मेडल’ ट्रेडिशन को जारी रखा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. INDW vs AUSW: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन, मुकाबले में मेजबान टीम का दबदबा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस एकमात्र टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय महिला टीम के नाम रहा, वहीं दूसरा दिन भी भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद ऋचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्स (73) और दीप्ति शर्मा (70*) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए