SA vs IND 2023-24: साई सुदर्शन को इस क्रिकेटर की दिलेरी ने दिलाया 'इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज' अवार्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: साई सुदर्शन को इस क्रिकेटर की दिलेरी ने दिलाया ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम की।

Sai Sudarshan. (Image Source: BCCI X)
Sai Sudharsan. (Image Source: BCCI X)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 21 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम की। संजू सैमसन के शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट हॉल के बदौलत टीम इंडिया ने पार्ल में तीसरे और अंतिम ODI में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 78 रनों से मात देकर ऐतिहासिक सीरीज जीती।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत ODI सीरीज में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपनी शानदार फील्डिंग के लिए ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड जीता। भारतीय क्रिकेट टीम ने T20I सीरीज के बाद बाद ODI सीरीज में भी ‘इम्पैक्ट फील्डर मेडल’ ट्रेडिशन को जारी रखा।

Sai Sudharsan ने जीता ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड

इस सीरीज के लिए भारत के फील्डिंग कोच अजय रत्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में कुल 12 कैच लिए गए और उन्होंने ‘इम्पैक्ट फील्डर मेडल’ के लिए तीन दावेदारों का नाम लिया, जिसकी शुरुआत उन्होंने कप्तान केएल राहुल से की, जिन्होंने सीरीज में छह कैच लिए थे। इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन का नाम लिया, जिन्होंने एक फील्डर के रूप में और एक विकेटकीपर के रूप में कुल दो कैच लिए थे।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के बाद संजू सैमसन ने बयां किए अपने इमोशन

फिर उन्होंने साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का नाम लिया, जिन्होंने तीसरे वनडे मैच के दौरान हेनरिक क्लासेन का शानदार कैच पकड़ा, जो काफी अहम साबित हुआ। हालांकि, इस मेडल के लिए केएल राहुल चयनित हुए थे, लेकिन उन्होंने इसे युवा क्रिकेटर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को देने का अनुरोध किया और इस तरह उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में ही ‘इम्पैक्ट फील्डर मेडल’ जीत लिया।

“KL Rahul ने मेडल की दौड़ से पीछे हटने का फैसला किया”

BCCI द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में कोच ने कहा: “इस ODI सीरीज में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। हमने कुल 12 कैच लिए और छह अकेले हमारे कप्तान केएल राहुल ने लिए। दो संजू सैमसन ने पकड़े, जबकि साई सुदर्शन ने आज हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए एक अद्भुत कैच पकड़ा। इस मेडल के लिए मुकाबला राहुल और साई के बीच था, लेकिन राहुल ने दौड़ से हटने का फैसला किया और युवा खिलाड़ी को मेडल देने का अनुरोध किया।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?