अभ्यास सत्र के बीच भी कप्तान Rohit Sharma को मजाक करना है, आप खुद देख लो नजारा
Team India के अभ्यास सत्र से Rohit Sharma का वीडियो आया सामने।
अद्यतन - Dec 13, 2024 3:35 pm

इन दिनों कप्तान Rohit Sharma सभी फैन्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आए हुए हैं, जिसका कारण है उनका बल्लेबाजी में घटिया प्रदर्शन। लेकिन लगता है कि कप्तान रोहित को खुद ज्यादा टेंशन नहीं है और वो अभ्यास सत्र के दौरान भी मस्ती मस्ती करते हुए स्पॉट हुए।
कप्तान Rohit Sharma की वाइफ का पोस्ट हुआ सुपर वायरल
दूसरी ओर आज का दिन कप्तान Rohit Sharma और उनकी वाइफ Ritika के लिए काफी खास है, जहां आज इस कपल की मैरिज एनिवर्सरी है। रोहित और रितिका की शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं और इन दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। वहीं इस खास मौके पर Ritika ने खास कैप्शन लिखकर रोहित के साथ वाली तस्वीरें शेयर की हैं सोशल मीडिया पर। साथ ही कैप्शन लिखा है-Happy 9 baby, Best dad, best husband, best friend।
हर जगह कप्तान Rohit को मजाक-मस्ती करनी होती है
*Team India के अभ्यास सत्र से कप्तान Rohit Sharma का वीडियो आया सामने।
*वीडियो में रोहित चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar को मोबाइल में कुछ दिखा रहे थे।
*जिसके बाद दोनों हंसते हुए नजर आए, वहीं इन दोनों के पास खड़े थे बुमराह भी।
*साथ ही इस दौरान कप्तान रोहित काफी ज्यादा टेंशन फ्री भी नजर आए।
अभ्यास सत्र के बीच कप्तान Rohit Sharma की मस्ती
During today's practice session Captain Rohit Sharma shows something on the mobile phone to chief selector Ajit Agarkar and jasprit Bumrah and all three start laughing together. 😂🤔 #INDvsAUS pic.twitter.com/mAU5EiqAnH
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 12, 2024
हिटमैन की वाइफ का सोशल मीडिया पोस्ट
Cheteshwar Pujara ने दी टीम इंडिया को तीन अहम टिप्स
हाल ही में Star Sports के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें Cheteshwar Pujara ने 3 ऐसी चीजें बताई है जो Team India को गाबा टेस्ट मैच जीतने के लिए करनी होगी। पुजारा ने इस खास वीडियो में कहा था कि- पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी और बल्लेबाजों को बेहतर प्लान बनाने होंगे। वीडियो में आगे पुजारा बोले- टीम की गेंदबाजी बेहतर हो रही है, लेकिन ट्रैविस हेड के खिलाफ स्पेशल प्लान बनाना होगा। आखिर में इस खिलाड़ी ने कहा कि- टीम को फ्रेश शुरूआत करनी होगी और पर्थ टेस्ट की तरह प्रदर्शन करना होगा।