Pat Cummins

IPL 2024: बतौर कप्तान क्या सफल होंगे Pat Cummins, T20I में आज तक नहीं की है कप्तानी

यह पहली बार होगा कि पैट कमिंस आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

Pat Cummins & SRH Team (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)
Pat Cummins & SRH Team (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)

आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगा।

इस बार टीम का नेतृत्व पैट कमिंस (Pat Cummins) करते हुए नजर आएंगे। मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर दांव लगाया और 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। यह पहली बार होगा कि पैट कमिंस आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल 2023 से नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब आगामी संस्करण में खेलने को लेकर वह उत्साहित हैं। पैट कमिंस ने 2014 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वह 2020 से 2022 तक केकेआर टीम का हिस्सा थे।

पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने आईपीएल करियर के दौरान उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं। उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 45 विकेट हैं। इसके अलावा बल्ले से 379 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया है। जिसमें 16 में जीत और 6 में हार मिली है, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनका जीत प्रतिशत 59.25 है। वहीं वनडे में उन्होंने 15 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 12 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। इस दौरान जीत प्रतिशत 80.00 है।

उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखा। इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। हालांकि, पैट कमिंस ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप T20I में टीम की कप्तानी नहीं की है।

SRH टीम का बात करें तो उसने 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खिताब जीता था। हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी को हर सीजन निराशा हाथ लगी है। पिछले सीजन में एडन मार्कराम की कप्तानी में SRH ने 14 लीग मैचों में से केवल चार में जीत दर्ज की। वह अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रहा।

IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रेविड हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम।

close whatsapp