शुभमन गिल

IPL 2024: कप्तानी मिलने के बाद पहली बार आया शुभमन गिल का रिएक्शन, हार्दिक की वफादारी पर साधा निशाना

हार्दिक पांड्या के बाद अब शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस की कप्तानी।

Shubman Gill and Hardik Pandya. (Photo Source: X(Twitter)
Shubman Gill and Hardik Pandya. (Photo Source: X(Twitter)

इस सप्ताह में अब तक क्रिकेट जगत में काफी उथल पुथल देखने को मिली है। चूंकि आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन अगले महीने होने वाली है तो उससे पहले इन दिनों 10 फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपनी बेस्ट टीम चुनने में लगी हुई है। इसी कड़ी में हाल ही में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील (15 करोड़) में मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर दिया है।

हार्दिक के बाहर जाने के साथ ही गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को आगामी सीजन के लिए कप्तान बनाया। आईपीएल 2022 के विनर्स ने अपने फैंस के लिए अपने नए कप्तान का एक वीडियो संदेश साझा किया, जहां गिल ने इसे आईपीएल टीम का नेतृत्व करने के लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण बताया। वह आगे कहते हैं कि कप्तानी अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारियां लेकर आती है और प्रतिबद्धता, अनुशासन, कड़ी मेहनत और वफादारी इसके चार स्तंभ हैं।

कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट

गुजरात टाइटंस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में गिल ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि टीम की कप्तानी से कई चीजों से कनेक्ट होती है. इसमें प्रतिबद्धता, वफादारी, मेहनत और अनुशासन शामिल हैं. मैं दिग्गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला हूं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। मेरे मुताबिक मैंने उन प्लेयर्स की कप्तानी में खेलने का अनुभव यहां काम आएगा, जो भी मैंने सीखा है वह आईपीएल में काफी मदद करेगा।”

शुभमन गिल ने आगे कहा, “हमारी टीम में टीम को संभालने वाले कई खिलाड़ी हैं। फिर चाहे वह केन विलियमसन हों या राशिद खान या फिर मोहम्मद शमी या डेविड मिलर और रिद्धिमान साहा भी। इसलिए मुझे लगता है सारा कुछ अच्छा होगा। बता दें, 2023 आईपीएल में शुभमन गिल ने 890 रन ठोके थे और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने दो शतकीय पारियों को भी अंजाम दिया था।”

इसमें कोई दोराय नहीं है कि, “हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए गिल के पास बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि इस ऑलराउंडर ने 2022 में अपने पहले सीजन में गुजरात को पहला आईपीएल खिताब दिलाया था। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 15 मैचों में 487 रन बनाए।”

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी Indian Women Blind Cricket Team

close whatsapp