नील ओ'ब्रायन की बातों से लगता है कि राजस्थान रॉयल्स ही IPL 2022 का खिताब जीतेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

नील ओ’ब्रायन की बातों से लगता है कि राजस्थान रॉयल्स ही IPL 2022 का खिताब जीतेगी

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रनों से मात दी।

Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत शानदार तरीके से की और साबित कर दिया कि इस सीजन उनका लक्ष्य ट्रॉफी जीतने का है। पहले राजस्थान रॉयल्स ने 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उसके बाद आज (2 अप्रैल) को IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 23 रनों से मात दी है।

RR ने फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में एक मजबूत टीम तैयार की थी। RR के शीर्ष क्रम में संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल और जॉस बटलर जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। MI के खिलाफ जॉस बटलर ने 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RR के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के साथ-साथ ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाज भी शामिल हैं। वहीं राजस्थान की टीम को लेकर आयरिश क्रिकेटर नील ओ’ब्रायन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है इस बार RR ने एक मजबूत टीम बनाई है।

“राजस्थान के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है”- नील ओ’ब्रायन

ओ’ब्रायन ने स्काई 247.नेट क्रिकट्रैकर पर ‘नॉट जस्ट क्रिकेट शो’ पर कहा कि, “राजस्थान की टीम में एक व्यवस्थित वातावरण है, कैंप में प्रत्येक खिलाड़ी खुश नजर आता है। टीम के बल्लेबाजी लाइन-अप में शुरुआती तीन या चार बल्लेबाज शानदार हैं। वहीं पांच और छह पर भी बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अगर जॉस बटलर और संजू सैमसन उन्हें अच्छे तरीके से सेट करते हैं तो टीम के पास वास्तव में एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।”

उन्होंने अश्विन और चहल को लेकर कहा कि, “नीलामी के दौरान युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने से फ्रेंचाइजी को विश्वास हुआ है कि वह IPL के इस सीजन में खिताब जीत सकते हैं। चहल के टीम में शामिल होने पर मुझे खुशी है।” आपको बता दें, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने सेट बल्लेबाज तिलक वर्मा के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

close whatsapp