युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम पाए गए कोरोना पॉजिटिव - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अब टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी और कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

Krishnappa Gowtham and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Getty Images)
Krishnappa Gowtham and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Getty Images)

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 8 से 9 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। वहीं इस कोरोना केस के बाद बायो बबल पर कई सवाल खड़े होने लग गए हैं।

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम थे आइसोलेट

टीम इंडिया में कोरोना की एंट्री के बाद से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। भारत टी-20 सीरीज 2-1 से हार गया और अब चहल एवं गौतम के पॉजिटिव आने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं, जिसका जवाब शायद BCCI और श्रीलंका के बोर्ड के पास भी नहीं हैं।

*बाकी खिलाड़ियों पर संक्रमण का मंडराने लगा है खतरा।
*पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की बढ़ी चिंता।
*दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है इंग्लैंड।
*शॉ और सूर्यकुमार की इंग्लैंड जाने से पहले 3 कोरोना रिपोर्ट आनी चाहिए निगेटिव।
*कड़े इंतजामों के बाद भी कैसे टूटा श्रीलंका में बायो बलल?

चहल और गौतम कहां हैं अभी?

फिलहाल, ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में ही आइसोलेट हैं और BCCI का मेडिकल स्टाफ इन दोनों खिलाड़ियों की देख-रेख कर रहा है।

*कोरोना निगेटिव आने तक चहल और गौतम रहेंगे श्रीलंका में
*बाकी के 6 खिलाड़ी भी रहेंगे इस दौरान श्रीलंका में आइसोलेट

कब-कब क्या-क्या हुआ

*दूसरे टी-20 से ठीक पहले क्रुणाल पांड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
*इसके बाद इस मैच को 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
*क्रुणाल के संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया।
*अब युजवेंद्र और कृष्णप्पा हुए पॉजिटिव।

close whatsapp