युजवेंद्र चहल की 'सुंदर' गेंदबाजी ने मार लिया मैदान - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल की ‘सुंदर’ गेंदबाजी ने मार लिया मैदान

चहल और सुंदर ने पहले वनडे मैच में कुल 7 विकेट झटके।

Yuzvendra Chahal and Washington Sundar (Photo Source: Twitter)
Yuzvendra Chahal and Washington Sundar (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ही ओवर में शाई होप 8 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उनके बाद ब्रेंडन किंग 13 और डैरेन ब्रावो 18 रन बनाकर आउट हो गए और देखते ही देखते विंडीज टीम का स्कोर 45/3 हो गया। फिर यहां से शुरू हुआ चतुर चहल की चालाक गेंदबाजी।

हैट्रिक से चुके युजवेंद्र चहल

चहल ने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटकाए। सबसे पहले उन्होंने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया और फिर अगले ही गेंद पर कप्तान पोलार्ड को शानदार गूगली गेंद पर चकमा दिया और वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 79 रन हो गया। यहां से फैबियन एलेन और जेसन होल्डर ने मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

एलेन 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं जेसन होल्डर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए।

भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच है। रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। भारत के लिए इस मैच में दीपक हुडा ने डेब्यू किया। हालांकि, उनको गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन वे एक फिनिशर की भूमिका में इस मैच में हैं।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp