युजवेंद्र चहल ने कसा शिखर धवन पर तंज,सिर्फ गब्बर ही कर सकते हैं ये काम
अद्यतन - फरवरी 20, 2019 2:22 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जहां आन द फील्ड बहुत ही अनुशासित और अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं और अपने प्रदर्शन सामने वाली टीम के खिलाड़ियों में दहशत फैला देते हैं। वहीं ये खिलाड़ी जब आफ द फील्ड होते हैं तो इनसे ज्यादा हंसी-मजाक और खिंचाई करने वाला कोई नहीं होता। अपने दायरे में ये खिलाड़ी एक दूसरे से अपने मन की हर वो हरकत कर लेते हैं जिनसे दोनों का मनोरंजन होता है।
दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला है ये
ऐसा ही एक वाकया अभी हाल ही में टीम के दो खिलाड़ियों के बीच हुआ। बहुत मामूली बात को सोशल मीडिया पर पोस्ट बनाकर एकदूसरे की खिंचाई कर ली। उनकी यह पोस्ट वायरल हो रही है। दोनों ही बल्लेबाज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। आजकल भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दो टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए तैयारी में जुटे हैं।
धवन की फोटो ने किया कमाल
युजवेंद्र सिंह चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके वह फोटो दिखाई जिसमें शिखर धवन ने एक पांव में मोजा ही पहनना भूल गये। शिखर धवन ने दोनों पांव में जूता तो पहना लेकिन मोजा एक ही पैर में पहना और दूसरे पैर में केवल जूता ही पहना। इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर चहल ने इस फोटो के साथ यह एक कैप्शन लिखा कि यह काम सिर्फ और सिर्फ धवन ही कर सकते हैं कोई और नहीं।
चहल ने धवन को क्यों लिखा लीजेंड
इसके साथ ही उन्होंने धवन को लीजेंड्स लिखकर तंज कसने की भी कोशिश की। लेकिन शिखर धवन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। विश्व कप से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ अंतिम सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में आस्ट्रेलिया की टीम अपन दौरा 24 फरवरी से शुरू कर रही है। पहले दो टी20 के मैच खेले जाएंगे और उसके बाद पांच वनडे मैच खेले जाएंगे।
आस्ट्रेलियाई सीरीज पर है नजर
इसके बाद दोनों टीमों की मुलाकात विश्व कप में होगी। इससे पहले जनवरी 2019 में ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हो चुकी है। इस सीरीज में कूल कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी ने काफी दिनों के बाद वापसी करते हुए जबर्दस्त प्रदर्शन किया और अपने बलबूते पर यह सीरीज 2-1 से जीत कर भारत की झोली मेंं डाल दी थी। अब इस सीरीज में भारतीय टीम फिर से कमर कस कर तैयार है।