टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय XI में अगर युजवेंद्र चहल होते तो रिज़ल्ट काफी अलग होता: दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय XI में अगर युजवेंद्र चहल होते तो रिज़ल्ट काफी अलग होता: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक की मानें तो अगर चहल प्लेइंग XI में होते तो वो विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे।

Yuzvendra Chahal and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)
Yuzvendra Chahal and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के लिए 2022 साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुख्य टूर्नामेंटों में वो ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहे।

एशिया कप 2022 में टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मात मिली थी। हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें 1-2 से करारी शिकस्त मिली।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम मुख्य टूर्नामेंटों में निराशाजनक प्रदर्शन करती रही। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल को दल में तो शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में नहीं रखा गया। उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला।

तमाम लोग इस चीज को लेकर हैरान थे कि आखिर चहल को एक भी मुकाबला क्यों नहीं खिलाया गया। अब इसी को लेकर शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपना पक्ष रखा है। दिनेश कार्तिक की मानें तो अगर चहल प्लेइंग XI में होते तो वो विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे।

चहल को प्लेइंग XI में जरूर शामिल करना चाहिए था: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज में कहा कि, ‘यह सब चीजें कप्तान और कोच के हक में होती है। वही लोग इस पर फैसला ले सकते हैं। सच बताएं तो अश्विन ने टूर्नामेंट काफी अच्छी तरह से शुरू किया था लेकिन इतनी अच्छी तरह से खत्म नहीं कर पाए। लेकिन अगर चहल होते तो वो विरोधी टीम पर काफी दबाव डाल सकते थे और काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। यह काफी शानदार विकल्प होता। उन्हें जरूर मौका मिलना चाहिए था।’

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘सब बातों की एक बात अगर हम वर्ल्ड कप और एशिया कप का पूरा प्रदर्शन देखें तो टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें लगाई जाती हैं और हमें भी काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।’

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है और इन तीनों ही शानदार खिलाड़ियों की वापसी वनडे सीरीज में होगी।

close whatsapp