Champions Trophy 2025: AFG vs ENG: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेला जाना है।
अद्यतन - Feb 25, 2025 4:07 pm

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी टीम इस मैच को हारेगी वह इस टूर्नामेंट के नॉकआउट से बाहर हो जाएगी।
अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्हें इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की बात की जाए तो उन्हें आस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
1- रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम मार्क वुड

रहमानुल्लाह गुरबाज़ पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। पावरप्ले में उन्हें हमेशा ही तगड़े शॉट खेलते हुए देखा जाता है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ को इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत ही कम बार जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने मार्क वुड के खिलाफ 15 गेंद पर 19 रन बनाए हैं जबकि एक बार उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा है।