Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी के बाद Ibrahim Zadran ने अपने नाम किया अनोखा विश्व रिकॉर्ड
Ibrahim Zadran ने 177 रनों की शानदार पारी खेली
अद्यतन - Feb 26, 2025 9:24 pm

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम अफगानी फैन्स को अपना मुरीद बना लिया। इसके साथ ही जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबले के दौरान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 177 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया। इस करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान टीम एक समय मुश्किल में थी, क्योंकि उसने पहले नौ ओवर के अंदर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि, जादरान ने एक छोर से संभाले रखा। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरज़ई और मोहम्मद नबी ने उनका पूरा सपोर्ट किया।
बता दें कि जादरान ने 37वें ओवर में 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके अगले 39 गेंदों में उन्होंने 77 रन और जोड़ लिए। उनके इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रनों का स्कोर बनाया।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
आपको बता दें कि जादरान की यह पारी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। साथ ही यह वनडे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी जादरान की उम्र सिर्फ 23 साल और 76 दिन है और वह अब वनडे इतिहास में 24 साल की उम्र से पहले दो 150+ स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
24 साल की उम्र से पहले वनडे में 150+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी 1997 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स थी। इसके लगभग चार साल बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे। वहीं इस उम्र में किसी का भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 232 है, जो 2018 में आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने बनाया था।
मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान से मिले 326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। फिल साल्ट (12) और जेमी स्मिथ (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। वहीं टीम को अब जो रूट और बेन डकेट से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी।