Champions Trophy 2025 Points Table- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका

Champions Trophy 2025 Points Table- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका AUS vs AFG मैच-10 के बाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल जानें-

AUS vs AFG (Photo Source: Getty Images)
AUS vs AFG (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में खेला जा रहा है। यह संस्करण आठ टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है।

जारी टूर्नामेंट में अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम भी सामने आ चुके हैं। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का चेहरा 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के रिजल्ट के बाद सामने आ जाएगा।

AUS vs AFG मैच का हाल-

मुकाबले की बात करें तो, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 रन बनाए थे। सेदिकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह उमरजई (67 ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए थे। बारिश आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज में 12.5 ओवरों में एक विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे। मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में एक जीत, 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Champions Trophy 2025 Points Table- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका

ग्रुप ए (Group A Points Table):

No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 न्यूजीलैंड 2 2 0 0 0 4 0.863
2 भारत 2 2 0 0 0 4 0.647
3 बांग्लादेश 3 0 2 0 1 1 -0.443
4 पाकिस्तान 3 0 2 0 1 1 -1.087

ग्रुप बी (Group B Points Table):

No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया 3 1 0 0 2 4 1.467
2 साउथ अफ्रीका 2 1 0 0 1 3 2.140
3 अफगानिस्तान 3 1 1 0 1 3 -1.194
4 इंग्लैंड 2 0 2 0 0 0 -0.305

close whatsapp