Champions Trophy: ODI कप्तान के तौर पर कैसा है टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड? व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी डालें नजर- क्रिकट्रैकर हिंदी

Champions Trophy: ODI कप्तान के तौर पर कैसा है टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड? व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी डालें नजर-

टेम्बा बावुमा ने अब तक 40 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है।

Temba Bavuma (Photo Source: Getty Images)
Temba Bavuma (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें, बावुमा पहली बार इस टूर्नामेंट में भी खेलने वाले हैं। बतौर कप्तान और खिलाड़ी वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इस बीच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले आइए आपको बताते हैं कि वनडे में कप्तान के तौर पर बावुमा का रिकॉर्ड कैसा है, साथ ही उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में भी बताते हैं-

वनडे कप्तान के तौर पर टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड

टेम्बा बावुमा ने अब तक 40 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है। जिसमें से उन्हें 21 में जीत और 18 में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 52.50 है।

  • मैच- 40
  • जीत- 21
  • हार- 18
  • टाई- 00
  • ड्रॉ- 00
  • नो रिजल्ट- 01
  • विनिंग प्रतिशत- 52.50

वनडे में टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन

टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 46 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 41.26 की औसत, 88.51 की स्ट्राइक रेट से 1733 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 144 रन है।

  • मैच- 46
  • पारी- 45
  • रन- 1733
  • हाईएस्ट स्कोर- 144
  • औसत- 41.26
  • स्ट्राइक रेट- 88.51
  • शतक- 5
  • अर्धशतक- 5

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का फुल शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी का हिस्सा है, जिसमें अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी है।

21 फरवरी, बनाम अफगानिस्तान, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची (2ः30 बजे भारतीय समयानुसार)

25 फरवरी, बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (2ः30 बजे भारतीय समयानुसार)

1  मार्च, बनाम इंग्लैंड, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची (2ः30 बजे भारतीय समयानुसार)

close whatsapp