अनुष्का शर्मा को उनके जन्मदिन पर विराट ने दिया ये शानदार गिफ्ट उन्हें
अद्यतन - मई 1, 2018 5:37 अपराह्न

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल दिसंबर के महीने में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उसके बाद से इस नव दम्पति को कई बार एक दूसरे के साथ में देखा गया है. अनुष्का शर्मा आज 30 साल की हो गयीं है और उनके पति विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के इस जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी कमी को नहीं छोड़ना काहहते है और इसी कारण उन्होंने ट्विटर पर अनुष्का को केक खिलाते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी थी.
विराट कोहली अपनी पत्नी के शादी के बाद इस पहले जन्मदिन को किसी भी तरह से स्पेशल बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है और इसी कारण अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु के ओरियन मॉल में जाकर 30 अप्रैल को एवेंजर्स इनफिनिटी फिल्म को साथ में जाकर देखा. ये फिल्म इस समय भारत में काफी पसंद भी की जा रही है.
इन दोनों के इस फिल्म को देखने जाने का वीडियों क्लिप एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है जिसमें ये कपल मॉल के अंदर फिल्म देखने के लिए जा रहा है और साथ में काफी सारी सुरक्षा घेरा भी उनके साथ है.
यहाँ पर देखिये उस वीडियों को :
@AnushkaSharma & @imVkohli at Orion Mall with the whole team to watch #AvengersInfinityWar 💜 #Virushka #HappyBirthdayAnushkaSharma pic.twitter.com/f2RDbHw33N
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) May 1, 2018
मैच देखने भी जा रही है अनुष्का
इस आईपीएल सीजन में अभी तक आरसीबी टीम ने कोई ख़ास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन अनुष्का शर्मा बेंगलुरु में होने वाले हर मैच के लिए टीम का समर्थन करने के लिए पहुँचती है और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले मैच के लिए बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस मैच में अपने पति का समर्थन करने के लिए मैदान में पहुंचेंगी.
अभी तक इस आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम ने 7 मैच खेले है और उसमें सिर्फ उन्हें 2 में ही जीत हासिल हुयीं है जिस कारण टीम की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद काफी कम हो गयीं है लेकिन यदि वे अपने बाकी बचे सभी मैच में जीत हासिल करते है तो प्लेऑफ में पहुँच सकते है.