खलील अहमद CSK

“उनकी टीम जहां मैच खेलती हैं वही उनका होमग्राउंड बन जाता है”- CSK की फैन फॉलोइंग को लेकर बोले खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फॉलोइंग को देखकर हैरान हुए खलील अहमद।

Khaleel Ahmed (Photo Source: IPL/BCCI)
Khaleel Ahmed (Photo Source: IPL/BCCI)

31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की 20 रन की जीत के बाद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने CSK की फैन फॉलोइंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि सीजन की शुरुआती कुछ मैचों के लिए विशाखापत्तनम DC का होम ग्राउंड है, लेकिन खलील अहमद ने कहा कि, जिस तरह से CSK को सपोर्ट मिलता है, वो जिस मैदान पर खेलते हैं वहीं उनका होम ग्राउंड बन जाता है।

डीसी बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान विशाखापत्तनम का स्टेडियम पीले रंग में रंगी हुई थी और कैपिटल्स का घरेलू मैच होने के बावजूद पूर्व CSK कप्तान एमएस धोनी और उनकी टीम के अधिक फैंस वहां मौजूद थे। यहां तक ​​कि सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस के वक्त मिले समर्थन और स्वागत पर खुशी व्यक्त की। बाद में जब इसके बारे में खलील से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया।

CSK की फैन फॉलोइंग को देख हैरान हुए खलील अहमद

खलील ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडिया टुडे के हवाले से कहा कि, “सबसे पहले, मैं आपको बता दूं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा अपने आईपीएल मैच घरेलू मैदान पर खेलती है (हंसते हुए)। हम भी इसका सम्मान करते हैं। हम इसका आनंद भी लेते हैं और यह मजेदार भी है क्योंकि वह (धोनी) हमारे कप्तान भी हैं।”

DC तेज गेंदबाज CSK की फैन फॉलोइंग को देखकर हैरान थे, जो अपनी टीम के लिए हर जगह घरेलू माहौल बनाते हैं, चाहे मैदान कोई भी हो। DC के पास स्टैंड में कुछ समर्थक होने के बावजूद, मेन इन येलो को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में फैंस मैदान पर मौजूद थे।

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, “लेकिन दिल्ली के कुछ फैंस भी थे, जो मैच के दौरान हमारा समर्थन करने आए थे और वे परिणाम से खुश होंगे। टीम में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है, कैंप में मूड भी अच्छा है।” उन्होंने आगे कहा कि, “जब आप जीतते हैं, तो आपको मोमेंटम मिलती है। जीत से हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पता चलता है और उन एरिया का भी पता चलता है जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है। इसलिए अब बने माहौल ने उन सवालों के जवाब दे दिए हैं।”

close whatsapp