आईपीएल के इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें बनाया अपना गेंदबाजी सलाहाकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें बनाया अपना गेंदबाजी सलाहाकार

Eric Simons. (Photo Source: Getty Images)
Eric Simons. (Photo Source: Getty Images)

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में 2 साल बैन के बाद वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसमे उसे इस सीजन होने वाला पहला ही मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है और इस सीजन का पूरा कार्यक्रम आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी सलहाकार की भी नियुक्ति कर दी है.

एरिक सिमंस को बनाया गेंदबाजी सलाहकार

भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एरिक सिमंस कोई नया नाम नहीं है क्योंकी वे इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका को निभा चुके है और अब वे गेंदबाजी सलाहकार के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे. इस बात की जानकारी चेन्नई की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दी.

ट्विट में लिखी ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स ने एरिक सिमंस को ये जिम्मेदारी देने की जानकारी देते हुए जो ट्विट किया उसमे उन्होंने लिखा कि “येलो लायन की टीम दक्षिण अफ्रीका से आने वाले एरिक सिमंस हमारी टीम से जुड़ने वाले नए सदस्य है जो हमारे गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका अदा करेंगे.”

यहाँ पर देखिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम का ट्विट

बालाजी है गेंदबाजी कोच

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल नीलामी के पहले ही अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया था और अब उन्होंने एरिक सिमंस को गेंदबाजी सलाहकार जिसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में काफी बड़े नाम जुड़ गयें है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से इस सीजन खेलने वाले गेंदबाजों में कई पूर्व खिलाड़ी है जिसमे हरभजन सिंह, शेन वाट्सन, ड्वेन ब्रावो जैसे नाम शामिल है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के युवा तेज गेंदबाज लुंगीसानी एन्गीडी भी इस टीम से खेलते हुए दिखेंगे और इन सबके साथ बालाजी और सिमंस को काम करना है.

close whatsapp