चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटों की पतझड़ के बीच डटे रहे डु प्लेसिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटों की पतझड़ के बीच डटे रहे डु प्लेसिस

पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 134 रन।

Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)
Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL फेज-2 में आज एक बार फिर से डबल हेडर मुकाबलों का दिन है, जहां पहले मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर चुकी है और टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में भी काफी निराश किया। पहले ओवर से ही केएल राहुल की टीम ने दबाव बनाकर रखा था, जिसका असर आखिरी ओवर तक दिखा।

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी देख फैन्स हुए नाराज

धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह जरूर बना चुकी है, लेकिन पिछले 2 मैचों में टीम को सिर्फ हार ही मिली है और इस मैच में भी टीम का स्कोर कुछ खास नहीं दिख रहा। जिसके बाद टीम पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी CSK की टीम के फैन्स काफी नाराज दिखे और टीम के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा भी निकाला।

*पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 134 रन।
*गायकवाड़, धोनी, उथप्पा और रायडू बल्ले से रहे फ्लॉप।
*फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकला अर्धशतक, 76 बनाए रन।
*पंजाब की की तरफ से गेंदबाजी में जॉर्डन और अर्शदीप ने लिए 2-2 विकेट।

सोशल मीडिया पर आए लोगों के रिएक्शन

धोनी की टीम को क्या हुआ?

पिछले साल IPL से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनी थी, लेकिन इस साल टीम ने शानदार वापसी। साथ ही इस साल लीग में सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम चेन्नई ही बनी थी, लेकिन पिछले 2 मैच टीम के अच्छे नहीं रहे। जहां पहले राजस्थान के हाथों टीम को बड़ी हार मिली, फिर दिल्ली ने भी चेन्नई की टीम को हार का स्वाद चखा दिया। ऐसे में आज का मैच जीत कर टीम वापस पटरी पर लौटना चाहेगी, दूसरी ओर पंजाब पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है

close whatsapp