केविन पीटरसन ने बताया इस टीम के पास है IPL खिताब जीतने का सुनहरा मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

केविन पीटरसन ने बताया इस टीम के पास है IPL खिताब जीतने का सुनहरा मौका

आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।

Kevin Pietersen. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Kevin Pietersen. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

आईपीएल-2021 का दूसरा फेज शुरू होने में दो दिनों का वक्त बाकी रह गया है। कोरोना की वजह से इसका पहला फेज बीच में ही रोकना पड़ा था जिसके बाद ये तय किया गया कि बाकी बचे हुए सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। दूसरे फेज की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले होगी। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने फेज-2 से पहले टूर्नामेंट विजेता को लेकर अपनी राय रखी है।

पीटरसन की नजरों में आईपीएल 2021 का खिताब कौन जीतेगा?

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन का मानना है कि CSK के पास चौथा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। पीटरसन ने बेटवे के लिए एक कॉलम में लिखा है, “अप्रैल में जब IPL शुरू हुआ था, तब हर किसी ने बूढ़े लड़के को नकार दिया था। इसलिए उनको पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना शानदार रहा है। लेकिन मैं इस बात पर कुछ नहीं कह सकता कि चार महीने का गैप उनको किस तरह से प्रभावित करेगा।”

पीटरसन ने आगे कहा कि, “उनको वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है, खासकर उम्रदराज खिलाड़ियों को। अगर वह तैयार रहते हैं तो इस फ्रेंचाइजी के लिए आने वाले सप्ताह ऐतिहासिक हो सकते हैं। उनके पास खिताब जीतने का शानदार मौका है।”

मुंबई इंडियंस को लेकर पीटरसन ने कही ये बात

पीटरसन ने कॉलम में MI के बारे में लिखा है कि, “वह (मुंबई इंडियंस) अपने शुरुआती कुछ मैच हारते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में जोरदार वापसी करते हैं। हम वैसे ही टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव की ओर हैं। मुंबई अब तीन-चार मैच में हार बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि अब वापसी के लिए समय कम है। उनकी टीम के पास जिस तरह की प्रतिभा है उसे देखते हुए वह इस काम को करने में सक्षम है।”

close whatsapp