फाफ डु प्लेसिस के वीडियो अभी भी पोस्ट कर रही है चेन्नई सुपर किंग्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाफ डु प्लेसिस के वीडियो अभी भी पोस्ट कर रही है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई टीम और फैन्स का प्यार देने के लिए शुक्रिया- फाफ।

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)
Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को भले ही अपने देश से खेलने का मौका नहीं मिल रहा हो, लेकिन फिर भी वो दुनिया भर की लीग में अपना रंग जमा रहे हैं। जिसमें से एक नाम आईपीएल का भी है, साथ ही फाफ को IPL में नई टीम का साथ मिल गया है और चेन्नई सुपर किंग्स से सालों पुराना नाता उनका टूट गया है। लेकिन उसके बावजूद भी CSK ने इस खिलाड़ी का एक वीडियो संदेश अपने फैन्स के लिए पोस्ट ही दिया है।

फाफ डु प्लेसिस का वीडियो पोस्ट करने पर मजबूर हुई CSK

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है, साथ ही टीम के कप्तान धोनी अपने पुराने खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाते हैं। लेकिन इस बार CSK ना तो फाफ डु प्लेसिस को रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा, जिसके बाद इस खिलाड़ियों को RCB की टीम ने 7 करोड़ देकर अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर फाफ ने अपने यैलो आर्मी के फैन्स के लिए एक वीडियो संदेश भेजा था, जिसे CSK ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

*चेन्नई टीम और फैन्स का प्यार देने के लिए शुक्रिया- फाफ।
*फाफ डु प्लेसिस ने कहा की इस टीम के साथ कई यादें हैं।
* चेन्नई सुपर किंग्स में खेलकर मुझे काफी मजा आया- फाफ।
*2021 के फाइनल मुकाबले में शानदार रहा था इस बल्लेबाज का प्रदर्शन।

ये है फाफ का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

चेन्नई टीम से फैन्स हैं काफी ज्यादा नाराज

इस बार के मेगा ऑक्शन में चेन्नई टीम ने कई पुराने खिलाड़ियों को एक बार टीम के साथ जोड़ लिया है, जिसके लिए इस टीम ने करोड़ों की रकम खर्च कर दी। लेकिन टीम ने अपने सबसे पुराने साथी सुरेश रैना को नहीं खरीदा, बस इसी बात से फैन्स काफी ज्यादा नाराज हैं और सोशल मीडिया पर CSK के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं रैना पहली बार इस सीजन आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे और वो इस साल अनसोल्ड रहे हैं।

close whatsapp