'विराट ने बोला झूठ, रोहित-कोहली के बीच चल रहा बड़ा विवाद'- चेतन शर्मा के खुलासों ने उड़ा डाली भारतीय टीम की धज्जियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘विराट ने बोला झूठ, रोहित-कोहली के बीच चल रहा बड़ा विवाद’- चेतन शर्मा के खुलासों ने उड़ा डाली भारतीय टीम की धज्जियां

विराट कोहली को खराब फॉर्म के चलते कप्तानी से हटाया गया था।

Chetan Sharma Virat Kohli Rohit Sharma (photo Source: Twitter)
Chetan Sharma Virat Kohli Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा भारतीय टीम के चयन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन हाल में उन्होंने भारतीय टीम को लेकर कई बड़े सारे राज़ उजागर कर दिए हैं। चेतन शर्मा ने फिटनेस के लिए खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने की बात की साथ ही में शर्मा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर भी कई बड़े खुलासे कर डाले हैं। चेतन शर्मा ने अपने खुलासों से क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

विराट-रोहित के बीच ईगो है- चेतन शर्मा

चेतन शर्मा जी न्यूज द्वारा संचालित टीवी शो स्टींग ऑपरेशन का हिस्सा बने थे जहां उन्होने एक के बाद एक भारतीय टीम को लेकर विवाद खड़े किए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी हमेशा अपने बीच विवादों को लेकर चलती खबरों को साफ करते हुए नजर आते थे।

लेकिन चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि, दोनों खिलाड़ियों में काफी ईगो है। चेतन शर्मा ने रोहित और विराट को लेकर स्टींग ऑपरेशन में कहा, ‘दोनों खिलाड़ियों के बीच ईगो है इसकी बात की पूरी गारंटी है। जैसे कि दो बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र।’

विराट ने झूठ बोला है- चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने आगे खुलासा करते हुए विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर भी बात की हैं, विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि विराट वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, ‘हम रोहित शर्मा का साथ नहीं दे रहे हैं हम बस विराट कोहली के खिलाफ थे।’

‘बीसीसीआई ने विराट के खराब फॉर्म का फायदा उठाते हुए कप्तानी से बर्खास्त किया हैं। जब विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  और चयनसमिति ने उन्हें दोबारा सोच-विचार करने के लिए कहा लेकिन उन्होने किसी की बात नहीं सुनी’।

चेतन शर्मा ने यह भी बताया कि विराट कोहली ने अपने मतलब के लिए झूठ का सहारा लिया हैं, चेतन शर्मा ने कहा, ‘गांगुली ने कहा था विराट कोहली झूठ बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने किस लिए झूठ बोला यह अब तक किसी को मालूम नहीं हैं। यह उसका निजी मामला हैं, लेकिन इसे लेकर बोर्ड और खिलाड़ी के बीच विवाद है।’

close whatsapp