चेतेश्वर पुजारा BCCI

चेतेश्वर पुजारा को भी पसंद आई BCCI की टेस्ट इंसेंटिव स्कीम, जमकर की बोर्ड की तारीफ

इंग्लैंड सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई ने टेस्ट इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया था।

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत में लाल गेंद क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट इंसेंटिव स्कीम शुरू करने के लिए BCCI और उसके सचिव जय शाह की सराहना की। बता दें कि, धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद, शाह ने घोषणा की थी कि जो खिलाड़ी भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे उन्हें बोर्ड द्वारा इंसेंटिव दिया जाएगा।

इस स्कीम के आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट खेलकर प्रति मैच कम से कम 60 लाख रुपये कमा सकते हैं। पुजारा का मानना ​​है कि यह निर्णय युवा क्रिकेटरों को अधिक से अधिक रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगा क्योंकि वे सामान्य रूप से आईपीएल या फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तुलना में अधिक नहीं तो उतना ही पैसा कमाएंगे।

चेतेश्वर पुजारा ने की BCCI के फैसले की तारीफ

पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि, “अभी-अभी परिवार के साथ एक ट्रिप से लौटा हूं, और जय शाह और बीसीसीआई की ऐसी महान पहल को देखना और भी खुशी देने वाला है! यह निश्चित रूप से टेस्ट फॉर्मेट में देश के लिए प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करेगा!” 

बता दें कि, 36 वर्षीय ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन कुछ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद, उन्हें बाहर कर दिया गया और यशस्वी जयसवाल को उनसे पहले तरजीह दी गई थी। तब से, पुजारा ने लगातार घरेलू क्रिकेट खेला है और खूब रन बनाए हैं, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि उनके अनुभव को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल कर सकती है।

भारत उससे पहले कुछ टेस्ट सीरीज खेलेगा। उन्हें इस साल के अंत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों की पुष्टि नहीं की है। घरेलू मैदान पर खेलते हुए, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस सीरीज में भी जीत दर्ज करने को लेकर आश्वस्त होगी क्योंकि लगातार दो सीरीज जीतने से भारत को लगातार तीसरी बार WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिल सकती है।

close whatsapp