पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी से काफी डर गए हैं चेतेश्वर पुजारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी से काफी डर गए हैं चेतेश्वर पुजारा

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

Pat Cummins and Cheteshwar Pujara
Pat Cummins and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के इस समय के सबसे घातक गेंदबाज के नाम का खुलासा किया। ESPNक्रिकइंफो के सवाल और जवाब सत्र में उनसे कई शानदार सवाल पूछे गए जिसका भारतीय बल्लेबाज ने काफी बेहतरीन तरीके से जवाब दिया।

बता दें, चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 98 टेस्ट मुकाबलों में 44.39 के औसत और 44.44 के स्ट्राइक रेट से 7014 रन बनाए हैं। इसमें 34 अर्धशतक, 19 शतक और तीन दोहरे शतक मौजूद है। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जबरदस्त पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

ESPNक्रिकइंफो के 25 सवाल और जवाब सत्र में पुजारा ने कहा कि, ‘इस समय क्रिकेट में पैट कमिंस को खेलना सबसे मुश्किल काम है।’

बता दें, पैट कमिंस टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 878 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पुजारा को 17 टेस्ट पारियों में 7 बार आउट किया है।

पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 12000 रन किए पूरे

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर अपने 12000 रन पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र बनाम आंध्र की दूसरी पारी में हासिल की।

बता दें, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। चेतेश्वर पुजारा को पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है जबकि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तमाम प्रशंसक इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

close whatsapp