टीम इंडिया में वापसी की टेंशन छोड़, Cheteshwar Pujara लाइफ के पूरे मजे ले रहे हैं अब - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में वापसी की टेंशन छोड़, Cheteshwar Pujara लाइफ के पूरे मजे ले रहे हैं अब

टीम इंडिया में ना चुने जाने के बाद भी खुश हैं Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)

जब-जब Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया से मौका मिला है, उन्होंने टेस्ट में अपना बेस्ट दिया है। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है और पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वहीं उसके बाद भी इस खिलाड़ी को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है और वो अपने जीवन में काफी खुश हैं और इसका नजारा देखने को मिला है सोशल मीडिया पर।

फिर से चयन नहीं हुआ Cheteshwar Pujara का

इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने अपना दम दिखाया है। लेकिन उसके बाद भी पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है, जहां इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए नहीं चुना गया है। ऐसा ही कुछ पुजारा के पुराने साथी यानी की रहाणे के साथ भी हुआ है।

Cheteshwar Pujara अब टेंशन नहीं लेते अपने जीवन में

*टीम इंडिया में ना चुने जाने के बाद भी खुश हैं Cheteshwar Pujara
*बल्लेबाज पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट की है आज।
*रील वीडियो में अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*मैरिज एनिवर्सरी के खास मौके पर पुजारा ने इस वीडियो को किया पोस्ट।

क्या कमाल का पोस्ट शेयर किया है Cheteshwar Pujara ने

आज भी नेट्स में गजब की मेहनत करता है ये बल्लेबाज

उमेश और मयंक को भी निराशा लगी हाथ

दूसरी ओर इस रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव और मयंक अग्रवाल भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद लग रहा था कि दोनों की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों कोोइंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों के लिए नहीं चुना गया। उमेश ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, तो मयंक को टीम इंडिया से खेले करीब 2 साल हो गए हैं। वैसे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा और ये मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। जिसके बाद सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट मैच होंगे और फिर IPL शुरू हो जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए