Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया में वापसी की है आस, कड़ी मेहनत में जुटे हैं आज-कल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया में वापसी की है आस, कड़ी मेहनत में जुटे हैं आज-कल

फिटनेस के मामले में Cheteshwar Pujara नहीं हैं किसी से भी पीछे।

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)

टेस्ट क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली है, लेकिन WTC फाइनल में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अचानक ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी इस अनुभवी बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है, पुजारा को शायद अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है और वो लगातार खुद को फिट रखने में लगे हुए हैं इन दिनों।

Cheteshwar Pujara लगातार खेल रहे हैं क्रिकेट

भले ही Cheteshwar Pujara जून महीने में आखिरी बार टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार मैदान पर नजर आ रहे हैं। जहां हर साल की तरह इस साल भी पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे, जहां उन्होंने लाल गेंद के साथ-साथ सफेद गेंद के खिलाफ भी कमाल किया था। वहीं अब वो घरेलू सत्र की तैयारी कर रहे हैं, जिसके जरिए वो टीम इंडिया में अपनी वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

हार नहीं मानी है Cheteshwar Pujara ने अभी भी

*फिटनेस के मामले में Cheteshwar Pujara नहीं हैं किसी से भी पीछे।
*इंस्टाग्राम पर वो अपने वर्कआउट से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं शेयर।
*इसी कड़ी में उन्होंने अपना एक नया वीडियो किया है इंस्टा पर पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में GYM में कड़ी मेहनत करते हुए आ रहे हैं नजर।

Cheteshwar Pujara फिटनेस का रखते हैं पूरा ध्यान

फिर से अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे पुजारा

जी हां, पुजारा जल्द ही आपको फिर से क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं, जहां ये खिलाड़ी सौराष्ट्र की टीम से ईरानी ट्रॉफी खेलने वाला है। इसी ट्रॉफी के मुकाबले को लेकर इन दिनों पुजारा अभ्यास कर रहे हैं, जिससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने कुछ दिनों पहले ही शेयर किया है। साथ इस वीडियो पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन ने भी एक फनी कमेंट किया था, जो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ही वायरल हो गया था।

ईरानी ट्रॉफी की तैयारी करते हुए पुजारा का वीडियो

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए