चेतेश्वर पुजारा को लग चुकी है वनडे में शतक लगाने की आदत!
रॉयल लंदन कप में फिर बोला बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला।
अद्यतन - Aug 24, 2022 8:16 am

बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए जो कहता था कि, वो सिर्फ टेस्ट के ही खिलाड़ी हैं उन्हें अब ये बल्लेबाज गलत साबित करने में लगा है। जिसका नजारा पुजारा इंग्लैंड में दिखा रहे हैं और वो रॉयल लंदन कप में शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक बार फिर से उनके बल्ले से 100 रन निकले, जिसके बाद उनका नाम तेजी ट्रेंड कर रहा है।
IPL से ज्यादा चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट पसंद है!
कई बार ऐसा होता है जब IPL के ऑक्शन में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है, लेकिन उन्हें कोई नहीं खरीदता। जिसके बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो जाता है, जहां किसी ना किसी टीम से पुजारा काउंटी क्रिकेट शुरू कर देते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने लगाई शतकों की हैट्रिक
*रॉयल लंदन कप में फिर बोला बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला।
*पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगाया तीसरा शतक ।
*ससेक्स से खेलते हुए पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ बनाए 132 रन।
*इससे पहले उन्होंने बनाए थे 174 और 107 रन।
चेतेश्वर पुजारा की पारी पर डालते हैं एक नजर
A century from just 75 balls for @cheteshwar1. 🤩 💯
Just phemeomenal. 💫 pic.twitter.com/z6vrKyqDfp
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 23, 2022
बल्लेबाज ने खुद के सोशल मीडिया पर भी शेयर किया एक पोस्ट
आखिरी बार किस IPL टीम का हिस्सा थे पुजारा?
IPL के आगाज में पुजारा को कई मौके मिले थे, लेकिन बाद में टीम मालिकों ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसॉल्ड रहते गए। वहीं IPL में वो आखिरी बार चेन्नई टीम का हिस्सा थे।
टीम इंडिया से वनडे में भी नहीं मिला ज्यादा मौका
दूसरी ओर पुजारा को टीम इंडिया से वनडे खेलना का भी ज्यादा मौका नहीं मिला, इस खिलाड़ी के खाते में भारतीय टीम से सिर्फ 5 वनडे हैं।