चेतेश्वर पुजारा का पहला रन बनने के बाद कुछ ऐसा था ड्रेसिंग रूम का हाल
अद्यतन - जनवरी 24, 2018 6:24 अपराह्न
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान में खेला जा रहा है जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 114 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से इस टेस्ट मैच में बदलाव के साथ मैदान में उतरे जिसमे उन्होंने इस टेस्ट मैच में 2 बदलाव किये और आजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया लेकिन इस टेस्ट मैच में पहले सेशन में चेतेश्वर पुजारा अपने कारनामे के कारण चर्चा का विषय बन गयें.
पुजारा ने एक छोर संभाला
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय और लोकेश राहुल ने एक बार फिर से सभी को निराश किया और इस दौरे पर भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फिर असफल रही और सिर्फ 13 रन के अंदर दोनों बल्लेबाज पवेलियन चले गये जिसके बाद इस दौरे पर अभी तक पिच पर भी अधिक समय नहीं बिता सके चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट मैच में कुछ सोच कर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने इसके बाद रन ना बनाने के जगह पहले अपने आप को इस ग्रीन टॉप विकेट पर समय देने की सोची जिसके बाद उन्होंने अपने बनायें खुद के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पहले रन पर ड्रेसिंग रूम में भी दिखी खुशी
चेतेश्वर पुजारा को इस टेस्ट मैच में अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंद का सफर तय करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने अपना पहला रन इस मैच में बनाया और उनके इतने देर के बाद खाता खुलने पर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी इसकी खुशी देखी गयीं जिसमे आजिंक्य रहाणे से लेकर शिखर धवन और मुरली विजय ने इस तरह से खुशी दिखाई की जैसे पुजारा ने शतक पूरा कर लिया हो.
यहाँ पर देखिये जब पुजारा ने अपना पहला रन बनाया
https://twitter.com/iamkhurram12/status/956101712506363904
सफाए से बचना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस तीसरे टेस्ट मैच में हर से बचना चाहेगी क्योंकी सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारकर वो पहले ही इस सीरीज को गवां बैठे है और तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम अपने सम्मान को बचाने की पूरी कोशिश करेगी और भारतीय टीम ने इसलिए इस टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है.