वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
क्या अब काउंटी क्रिकेट में कभी नहीं लौटेंगे चेतेश्वर पुजारा? काउंटी चैम्पियनशिप से सस्पेंड होते ही क्रिकेटर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
चेतेश्वर पुजारा ने जारी काउंटी चैम्पियनशिप 2023 में ससेक्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 5:26 अपराह्न

भारतीय बल्लेबाज और ससेक्स के कप्तान Cheteshwar Pujara को काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच से बैन कर दिया गया है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चेतेश्वर पुजारा को एक काउंटी चैम्पियनशिप मैच से बैन किए जाने के अलावा, प्लेयर अनुशासन के नियमों का बार-बार उल्लंघन किए जाने के लिए ससेक्स के 12 अंक काट लिए गए हैं।
दरअसल, जारी काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब चार पेनल्टी की सीमा तक पहुंच चूका था, नतीजन पुजारा को एक मैच से बैन की सजा भुगतनी पड़ी। जिसके बाद ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने अपने खिलाड़ियों की इस हरकत के लिए सभी से माफी मांगी।
मैच से बैन के बाद Cheteshwar Pujara ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
इसके अलावा, कोच पॉल फारब्रेस ने बल्लेबाज टॉम हेन्स, ऑलराउंडर जैक कार्सन और सीम गेंदबाज एरी कारवेलस को लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक रोमांचक मैच में उनके व्यवहार के कारण 19 सितंबर से खेले जाने वाले डर्बीशायर के खिलाफ आगामी मैच के लिए ड्रॉप कर दिया है।
यहां पढ़िए: सितंबर 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस बीच, चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच से बैन किए जाने के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जहां उन्होंने ससेक्स के साथ बनाई गई अपनी यादगार यादों की तारीफ की हैं। सीनियर भारतीय बल्लेबाज ने ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप के इस सीजन के अंतिम मैच से चुकने के संकेत देते हुए इंस्टाग्राम पर ससेक्स के खिलाड़ियों के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की है।
पुजारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस तरह से जाने से निराश हूं, लेकिन मैं अपने साथ काउंटी सीजन के यादगार पलों और शानदार यादों को लेकर जा रहा हूं। मुझे इस टीम द्वारा दिखाए गए धैर्य और करैक्टर पर गर्व है। ससेक्स को शेष दो मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
यहां देखिए पुजारा की इंस्टा पोस्ट –
आपको बता दें, सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने जारी काउंटी चैम्पियनशिप 2023 में ससेक्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। पुजारा ने आठ काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में 54.08 की औसत से 649 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो