बड़े 'दिलवाले' हैं टी नटराजन अपने गांव चिन्नप्पमपट्टी के लिए किया ये नेक काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

बड़े ‘दिलवाले’ हैं टी नटराजन अपने गांव चिन्नप्पमपट्टी के लिए किया ये नेक काम

टी नटराजन ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था।

T Natrajan (Photo Source: Twitter)
T Natrajan (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन उसके बाद से वह निरंतरता से प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे। जिसके बाद अन्य गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

आईपीएल 2023 के इस सीजन में टी नटराजन ने 10 विकेट अपने नाम किया है। टी. नटराजन ने हाल में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के उद्घाटन की घोषणा की है। टी नटराजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नटराजन क्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन की खबर फैंस के साथ साझा की है।

टी नटराजन ने की खास घोषणा

टी नटराजन ने भारत के लिए डेब्यू करने के एक साल बाद ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नटराजन क्रिकेट ग्राउंट की घोषणा की थी। नटराजन ने सलेम जिले के अपने गांव चिन्नप्पमपट्टी में खेल को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है।

शुक्रवार 23 जून को नटराजन क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें दिनेश कार्तिक, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन और भारतीय फिल्म स्टार योगी बाबू कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे। टी नटराजन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे सपने के सच होने की परियोजना- नटराजन क्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’

यहां देखें टी नटराजन का वो ट्वीट-

TNPL ऑक्शन में 6.25 लाख में बिके टी नटराजन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग का सातवां सीजन 12 जून से शुरू हो रहा है। लीग का पहला मैच कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरूप्पुर तामिझांस के बीच खेला जाएगा। 23 और 24 फरवरी को इस सीजन का ऑक्शन आयोजित किया गया था।

जिसमें Ba11sy त्रिची ने टी नटराजन को 6.25 लाख रूपए में खरीदा। टी नटराजन ने टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की पुष्टि अब तक नहीं की है। अगर वह आगामी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो फिर वह Ba11sy त्रिची के लिए मैच विनर खिलाड़ी बनते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp