अपने ही जन्मदिन पर तोता बने घूम रहे हैं Chris Gayle, ना जाने क्या अजीब सा पहन रखा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने ही जन्मदिन पर तोता बने घूम रहे हैं Chris Gayle, ना जाने क्या अजीब सा पहन रखा है

धाकड़ बल्लेबाज Chris Gayle  आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन।

Chris Gayle (Image Credit- Instagram)
Chris Gayle (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड है, जो Chris Gayle ने नहीं तोड़ा हो। वनडे से लेकर टेस्ट और टी-20 में गेंदबाज इस खिलाड़ी से खौफ खाते थे, लेकिन अब कहानी एक दम अलग है। जहां गेल क्रिकेट से काफी दूर हो गए हैं और साल में वो बहुत कम ही खेलते हुए नजर आते हैं।

पार्टी करने का बहुत शौक है गेल को

दूसरी ओर क्रिकेट से दूर Chris Gayle इन दिनों जमकर पार्टी करते हैं, ऐसा लगता है गेल को पार्टी करने का काफी ज्यादा ही शौक है। जहां इस खिलाड़ी का पूरा सोशल मीडिया पार्टी की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है, साथ ही आज-कल गेल अपने म्यूजिक वीडियो भी निकालते हैं और वो वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं।

जन्मदिन के नाम पर Chris Gayle कुछ भी पहन कर घूम रहे हैं

*धाकड़ बल्लेबाज Chris Gayle  आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन।
*इसी खास मौके पर इस खिलाड़ी ने जमकर की है पार्टी, तस्वीरें आई सामने।
*वहीं इन तस्वीरों में गेल ने हरे रंग के पहने हैं कुछ ज्यादा ही अजीब कपड़े।
*लेकिन खिलाड़ी को नहीं पड़ता कोई फर्क, पार्टी करने में हैं पूरी तरह बिजी।

Chris Gayle ने आज शेयर की है ये कुछ नई तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

एक नजर इस तस्वीर पर भी डाल लो आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

वेस्टइंडीज टीम अब पहले जैसी नहीं रही

एक समय ऐसा था कि क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज टीम का डर था, इस टीम के तेज गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों का मुंह गेंद तोड़ने के लिए मशहूर थे। लेकिन अब वक्त पूरी तरह बदल गया है, वेस्टइंडीज टीम के बेहद खराब हालात है। जहां ये टीम इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाई है और इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। जिसका बड़ा कारण है बोर्ड और खिलाड़ियों में तनाव, साथ ही खिलाड़ियों का ध्यान अब ज्यादा से ज्यादा विदेश लीग खेलने में है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?