अरे, अरे! खिलाड़ी कुमार की तरह क्रिस गेल भी निकल पड़े हैं 25 दिनोंं में पैसा डबल करने!
क्रिस गेल सोशल मीडिया पर रहते हैं अब काफी ज्यादा ही एक्टिव।
अद्यतन - फरवरी 12, 2023 2:18 अपराह्न

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भले ही अब क्रिकेट के मैदान पर इतना एक्टिव नजर ना आते हो, लेकिन ये खिलाड़ी अभी भी फैन्स के दिलोंं पर राज करता है। फैन्स के बीच आज भी गेल अपनी छाप छोड़ते हैं, साथ ही सोशल मीडिया का इस काम में सबसे बड़ा रोल है। इसी कड़ी में फैन्स को इस धमाकेदार खिलाड़ी की एक तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
अब दुनियाभर की लीग खेलते हैं क्रिस गेल
जी हां, क्रिस गेल अब वेस्टइंडीज टीम से क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो इस खेल में एक्टिव हैं और दुनियाभर की क्रिकेट लीग में गेल खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही वो अब इस खेल के लिए टीवी पर अपनी राय देते हुए भी कई बार देखे गए हैं।
अब अक्षय कुमार की तरह पैसों का ‘खेल’ खेलेंगे क्रिस गेल!
*क्रिस गेल सोशल मीडिया पर रहते हैं अब काफी ज्यादा ही एक्टिव।
*गेल हर दिन की अपडेट अपने फैन्स के साथ करते रहते हैं शेयर।
*हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर, कुछ तस्वीरें डाली थी इंस्टा पर।
*इन तस्वीरें में खिलाड़ी कुमार जैसा पोज देते हुए नजर आए थे गेल।
क्रिस गेल ने इस पोस्ट में दिया है खिलाड़ी कुमार जैसा पोज
इस उम्र में भी है फिटनेस पर पूरा का पूरा फोकस गेल का
वेस्टइंडीज की जर्सी कब पहनी थी गेल ने आखिरी बार?
गेल ने वेस्टइंडीज टीम से अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2021 में खेले थे और आखिरी वनडे मैच साल 2019 में तो इस खिलाड़ी ने साल 2014 में आखिरी टेस्ट खेला था।