क्रिस गेल का यही मानना, शमार जोसेफ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वेस्टइंडीज टीम में किया जाना चाहिए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस गेल का यही मानना, शमार जोसेफ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वेस्टइंडीज टीम में किया जाना चाहिए शामिल

शमार जोसेफ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

Chirs Gayle and Shamarh Joseph (Pic Source-X)
Chirs Gayle and Shamarh Joseph (Pic Source-X)

पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि युवा खिलाड़ी शमार जोसेफ को वेस्टइंडीज की टी20 टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए। बता दें, शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इस युवा खिलाड़ी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

गाबा में खेले गए टेस्ट मुकाबले में शमार जोसेफ ने 68 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। तमाम लोगों ने इस युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की। कैरेबियन प्रीमियर लीग में शमार जोसेफ गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से भी खेल चुके हैं और उन्होंने वहां भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

सबसे अच्छी बात यह है कि शमार जोसेफ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। शमार जोसेफ पहली बार इस बेहतरीन टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिस गेल के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज में ही खेला जाना है और शमार जोसेफ राष्ट्रीय टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

Reuters के साथ इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल ने कहा कि, ‘शमार जोसेफ काफी ताकतवर है और उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। हमारे पास अल्जारी जोसेफ भी है और दोनों जोसेफ साथ में काफी अच्छी गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि दोनों साथ में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन हमें उन्हें टीम में रखना होगा। चयनकर्ताओं के लिए भी फैसला लेना सिर का दर्द बन सकता है।’

टी20 क्रिकेट की वजह से खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है: क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘आंद्रे रसेल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और हमारे पास जेसन होल्डर और निकोलस पूरन जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज को ट्रॉफी जीतने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’

टी20 क्रिकेट को लेकर क्रिस गेल ने आगे कहा कि, ‘आप अगर टेस्ट क्रिकेट को इस समय देखे तो यह पिछले कुछ सालों से काफी तेज खेला जा रहा है। टीम एक दिन में 300 रनों का आंकड़ा काफी आसानी से हासिल कर ले रही है। यह टी20 क्रिकेट की वजह से ही हुआ है। टी20 क्रिकेट की वजह से ही खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए