क्रिस लिन को उम्मीद है कि वह आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेल सकेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस लिन को उम्मीद है कि वह आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेल सकेंगे

Chris Lynn. (Photo Source: Twitter)
Chris Lynn. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम इस समय आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले सिर्फ इतनी दुआं कर रही होगी कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले फिट हो जाएँ क्योंकी इस बार यदि सबसे कम खिलाड़ियों को लेकर किसी ने अपनी टीम को बनाया है तो वह कोलकाता की टीम ही थी जिसमे उनके तीन विदेशी खिलाड़ी क्रिस लिन, मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल सीजन शुरू होने से पहले ही चोटिल हो चुके है लेकिन अब ये सभी खिलाड़ी फिट हो रहे जिससे कोलकाता नाईट राइडर्स को उम्मीद है कि ये सभी पहले सीजन तक फिट हो जायेंगे.

क्रिस लिन खेल सकते है पहला मैच

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए पिछले आईपीएल सीजन में शुरू के मैच में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने वाले क्रिस लिन इस सीजन के शुरू होने से पहले अपने कंधे को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से पहले पूरा सीजन बाहर होना पड़ा उसके बाद अब वे धीरे – धीरे फिट हो रहे है और ऐसी उम्मीद है की आईपीएल 11 के सीजन शुरू होने से पहले वह टीम के साथ जुड़ जायेंगे.

कोलकाता के निर्णय से हुआ था अचम्भा

इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम ने जब 9.6 करोड़ रुपयें देकर क्रिस लिन को रिटेन किया था उसके बाद उनके इस निर्णय से सभी को काफी अचम्भा भी हुआ क्योंकि लिन का चोटिल होने का रिकॉर्ड काफी बुरा है और उनका कन्धा काफी जल्दी हट जाता है और यदि ऐसा बीच टूर्नामेंट के यदि उनका कन्धा दुबारा हट जाएगा तो केकेआर की टीम को दुबारा काफी बड़ा नुक्सान उठाना पड़ेगा.

मैं सही हो रहा हूँ

क्रिस लिन ने अपनी चोट के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा कि “मेरा कन्धा काफी अच्छा काम कर रहा है और धीरे – धीरे मैं इस चोट से भी उबार रहा हूँ. डॉक्टर और फिज़ियों मेरी रिकवरी से काफी खुश है. मैं इस समय सही दिशा में जा रहा हूँ. जिससे मैं आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेल सकूँ यदि ऐसा नहीं हो सकेगा तो ये मैं अपनी वापसी कि और अधिक मेहनत करूँगा. मैंने पिछले हफ्ते कुछ थ्रो फेकने का अभ्यास किया था साथ ही अगले हफ्ते मैं बल्लेबाज़ी का भी अभ्यास शुरू कर दूंगा.”

close whatsapp