कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 से इन दो खिलाड़ियों ने अपना नाम लिया वापस - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 से इन दो खिलाड़ियों ने अपना नाम लिया वापस

कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 अगस्त से वॉर्नर पार्क में होगी।

BIRMINGHAM, ENGLAND – JUNE 19: Chris Morris of South Africa. (Photo by Andy Kearns/Getty Images)
BIRMINGHAM, ENGLAND – JUNE 19: Chris Morris of South Africa. (Photo by Andy Kearns/Getty Images)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। लीग मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लेना शुरू कर दिया है और इस वजह से सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी योजना में बदलाव करना पड़ेगा। कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस और एनरिक नॉर्खिया ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह से क्रिस मॉरिस और  एनरिक नॉर्खिया ने CPL से नाम वापस लिया

इससे पहले रैसी वैन डेर डूसन और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा भी इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, बारबाडोस रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस की जगह अपनी टीम में ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया है। मॉरिस छोटे फॉर्मेट में हर जगह अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं और वो आईपीएल, बीबीएल जैसी लीग में अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।बारबाडोस रॉयल्स के बाद सेंट किटस एंड नेविस ने भी एनरिक नॉर्खिया की जगह अपनी टीम में नीदरलैंड के खिलाड़ी पॉल वान मीकेरेन को शामिल किया है।

सीपीएल शुरू होने से पहले सेंट लूसिया किंग्स ने भी फाफ डु प्लेसिस को अपने टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि फाफ इस लीग के पहले मैच से उपलब्ध होते हैं या नहीं। फाफ डु प्लेसिस द हंड्रेड खेलते वक्त कंकशन के शिकार हो गए थे जिस वजह से उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे कैरेबियन प्रीमियर लीग के सभी मैच

कैरेबियन प्रीमियर लीग 26 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाएगा। इस लीग के सभी मैच वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस लीग के दौरान मात्र 50 प्रतिशत दर्शक मैच देखने के लिए आ पाएंगे। हालांकि, उन दर्शकों को स्टेडियम में घुसने से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

close whatsapp