इंग्लैंड के दूसरे हॉफ में दमदार प्रदर्शन के पीछे क्रिस वोक्स की भूमिका अहम', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के दूसरे हॉफ में दमदार प्रदर्शन के पीछे क्रिस वोक्स की भूमिका अहम’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान

ब्रैड हॉग ने कहा कि सीरीज में वोक्स ने अधिकांश महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

Chris Woakes (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)
Chris Woakes (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)

एशेज (Ashes) 2023 के पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे हॉफ में जोरदार वापसी की। उसने तीसरा और पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराया। चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के जीतने की संभावना अधिक थी, लेकिन बारिश ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग को लगता है कि इंग्लैंड के दूसरे हॉफ में दमदार प्रदर्शन के पीछे क्रिस वोक्स की उपस्थिती काफी अहम थी। वोक्स पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलें और शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट चटकाए। इसके साथ ही कुछ उपयोगी रन भी बनाए।

वोक्स ने गेंद से दबदबा बनाया- ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग ने कहा कि सीरीज में वोक्स ने अधिकांश महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में क्रिस वोक्स का शामिल होना, इंग्लैंड के लिए चीजों को बदल दिया। उन्होंने 19 विकेट लेकर गेंद से अपना दबदबा बनाया और उनमें से अधिकांश टॉप-6 बल्लेबाज थे।

उन्होंने कहा कि वोक्स ने रिप्लेसमेंट गेंद के साथ कमाल दिखाया, जिसका फायदा इंग्लैंड ने चौथे दिन देर से उठाया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रन चेज के दौरान शुरुआत में संभल कर खेल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड ने नई गेंद से वापसी की।

हॉग ने कहा, मैं पांचवें टेस्ट में गेंद बदलने से थोड़ा परेशान था। दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अच्छी रही, जब मिचेल मार्श ने हेडिंग्ले में गेंद बदली और तुरंत विकेट ले लिया। इसलिए, आप शिकायत नहीं कर सकते।

ब्रैड हॉग ने पांच मैचों की सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेलने वाली टीम पर बोलते हुए कहा, मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स अपनी अटैकिंग स्टाइल के साथ शानदार थे। वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और अगर आप अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, तो आपको परिणाम मिलेंगे। ऐसा करने से इंग्लैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेला, वे बेहतर टीम थे।

यह भी पढ़ें- ‘ऑलराउंडर के तौर पर मेरी भूमिका अहम’, ये क्या ! अपनी तारीफ खुद ही कर रहे शार्दुल ठाकुर

close whatsapp