IPL 2021 के फेज-2 से अपना नाम वापस लेने के बाद क्रिस वोक्स ने बताई यह बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के फेज-2 से अपना नाम वापस लेने के बाद क्रिस वोक्स ने बताई यह बड़ी वजह

क्रिस वोक्स ने कहा कि उनके लिए लगातार 3 टूर्नामेंट में एक साथ खेलना आसान काम नहीं होता।

Chris Woakes. (Photo Source: Twitter)
Chris Woakes. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का फेज-2 यूएई में 19 सितंबर से खेला जाना है, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस लेते हुए यह साफ कर दिया कि वह सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलते हुए नहीं दिखने वाले हैं। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में क्रिस वोक्स जगह जरूर मिली है।

दरअसल क्रिस वोक्स के इस तरह सिर्फ 10 दिन पहले अचानक IPL से अपना नाम वापस लेने के पीछे मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होना एक बड़ा कारण बताया जा रहा था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए पूरी स्थिति को साफ कर दिया है। जिसमें वोक्स के अनुसार उनके लिए लगातार 3 टूर्नामेंट खेलना बेहद कठिन था और इसी कारण उन्होंने IPL से नाम वापस लेना अधिक उचित समझा।

क्रिस वोक्स ने द गार्जियन को दिए अपने बयान में कहा कि, वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। मैं IPL में निश्चित तौर पर खेलना पसंद करता लेकिन वर्ल्ड कप और एशेज में खेलने के लिए मैं पूरी तरह से फिट रहना चाहता हूं। 2019 की तरह इस बार भी हमारे लिए काफी बड़ा सीजन है। कोरोना की वजह से काफी उथल-पुथल मची हुई है लेकिन एक क्रिकेटर के नजरिए से देखें तो मैं आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाना का अंदाजा नहीं था

वोक्स ने इंग्लैंड की घोषित हुई टी-20 वर्ल्ड कप टीम में खुद के चयन को लेकर भी कहा कि उनको इस बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन होगा। वहीं IPL भी इसी बीच रिशेड्यूल कर दिया जाएगा। जिसकी वजह से मुझे यह फैसला लेना पड़ा।

वहीं बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स टीम की तो उन्होंने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए क्रिस वोक्स की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है।

close whatsapp