पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच और ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 248 रनों से अपने नाम किया, और टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट में भी श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया। यह टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हुआ और इस दौरान हर समय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों को कुछ देर चुनौती जरूर दी लेकिन अंत में जीत भारत की हुई।

पहले सत्र में भारत ने अपने नाम किए तीन विकेट

दूसरे दिन के स्कोर 28/1 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन के पहले सत्र में दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने संभलकर बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरते हुए 97 रन जोड़े। मेंडिस अच्छी लय में नजर आ रहे हे थे लेकिन 54 के व्यक्तिगत स्कोर पर पंत ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। एंजेलो मैथ्यूज 1 तो धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर आउट हुए।

इस सत्र में कुल 32 ओवर का खेल हुआ और इस दौरान श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाने के बाद 132 रन बनाए। चाय ब्रेक तक श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 151/4 का स्कोर बना चुकी थी और उस वक्त क्रीज़ पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 67 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर मौजूद थे, लेकिन यहां से श्रीलंका के लिए जीत पाना लगभग असंभव हो गया था।

दूसरे सत्र में ऑलआउट हुई श्रीलंका की टीम

चाय के बाद श्रीलंका की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। डिकवेला 12 और चरिथ असलंका 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। लगातार गिरते विकेटों के बीच करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक जड़ा, भारत के खिलाफ उनका ये पहला शतक था। जसप्रीत बुमराह ने करुणारत्ने 107 के निजी स्कोर पर आउट किया।

कप्तान के आउट होने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 59.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, वहीं बुमराह के खाते में तीन विकेट आए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

close whatsapp