विल यंग के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे अपने नाम किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विल यंग के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे अपने नाम किया

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Will Young (Pic Source-Twitter)
Will Young (Pic Source-Twitter)

यूनिवर्सिटी ओवल, Dunedin में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 44 रनों से करारी शिकस्त दी। यही नहीं इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

बता दें, पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश की वजह से यह मैच 30-30 ओवर का खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन बनाए। टीम की ओर से युवा खिलाड़ी विल यंग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंद में 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ पांच रन पर ही गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद विल यंग और टीम के कप्तान टॉम लाथम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। टॉम लाथम ने पहले वनडे मैच में 77 गेंद में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 92 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। बांग्लादेश की ओर से शोरीफुल इस्लाम ने 6 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट अपने नाम किया।

पहला वनडे न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया

जवाब में बांग्लादेश 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। टीम की ओर से अनामुल हक ने 39 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 43 रन बनाए। अनामुल हक के अलावा अफीफ हुसैन ने 38 रनों का योगदान दिया जबकि Towhid Hridoy ने 33 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जोश क्लार्कसन ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि जैकब डफी, रचिन रवींद्र और William ORourke ने 1-1 विकेट झटका। न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए