कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ और हार्दिक ने चेतन शर्मा पर भरोसा और सम्मान खो दिया: बीसीसीआई सूत्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ और हार्दिक ने चेतन शर्मा पर भरोसा और सम्मान खो दिया: बीसीसीआई सूत्र

14 फरवरी को चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन की वायरल हुई थी वीडियो, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया से जुड़े बड़े खुलासे किए थे। 

Chetan Sharma, Rahul Dravid, Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा की पेशेवर जिंदगी में उस समय भूचाल आ गया था। जब उनका भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की अंदरूनी बातें सबके सामने उजागर की थी।

बता दें कि जी न्यूज द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि चीफ सेलेक्टर के पद से उनका हटना तय है। तो दूसरी तरफ हुआ भी ऐसा शुक्रवार को चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौंप दिया है।

तो वहीं इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा व टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या का उनपर पर से भरोसा उठ गया है।

बीसीसीआई सोर्स ने दी जानकारी

बता दें कि बीसीसीआई के एक सोर्स ने नाम न उजागर करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का उन पर (चेतन शर्मा) से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। वह सेलेक्शन कमिटी की बैठकों के लिए उनके साथ अब एक साथ नहीं बैठ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने वो भरोसा और सम्मान खो दिया है। उन्होंने बड़ा मुंह होने की कीमत चुकाई है।

तो वहीं आपको चेतन शर्मा के उस स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो के बारे में बताएं तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि टीम इंडिया के 80 से 85 प्रतिशत तक खिलाड़ी ही फिट हैं बाकि सब इंटरनेशनल पर क्रिकेट खेलने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा था कि विराट कोहली पर किसी ने भी कोई भी दबाव नहीं बनाया था कप्तानी छोड़ने के लिए, उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ी थी और उनके और सौरव गांगुली के बीच ईगो का विवाद हो गया था।

close whatsapp