Team India की जीत के बाद गंभीर ने विराट को लगाया गले, तो कप्तान रोहित भी दिखे जोश से लबरेज
Team India ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।
अद्यतन - Oct 1, 2024 2:41 pm

दो दिन लगातार बारिश होने के बाद किसी भी को उम्मीद नहीं थी कि कानपुर टेस्ट मैच में नतीजा आएगा, लेकिन Team India ने ये भी कर दिखाया और बांग्लादेश टीम को दिन में तारे दिखा दिए। वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ियों का जोश हाई दिखा और इसका एक खास वीडियो भी सामने आया है।
दोनों पारियों में सुपर हिट रहे यशस्वी जायसवाल
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में धाकड़ बल्लेबाजी, इस दौरान यशस्वी ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। पहली पारी में Team India के इस युवा खिलाड़ी ने 72 रनों की कमाल की पारी खेली थी, तो दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से कुल 51 रन निकले।
सीरीज जीत और Team India का ये जोश…
*Team India ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।
*जिसके बाद अलग जोश में नजर आए हेड कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा।
*साथ ही इस दौरान गौतम गंभीर ने खुशी के साथ विराट कोहली को अपने गले लगाया।
*तो कप्तान रोहित ने विराट को गले लगाया, 2 दिन बारिश के बाद भी जीता मैच।
Team India का ये वीडियो आया जीत के बाद
पंत ने कुछ ऐसे लिखी इस गेंद पर जीत की कहानी
WTC की अंक तालिका पर टीम इंडिया किस स्थान पर है?
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को देख फैन्स काफी खुश होने वाले हैं, जहां इस अंक तालिका पर भारतीय टीम पहले स्थान पर है। वहीं अब टीम इंडिया को 2 अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें 3 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले हैं, तो भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में। वैसे टीम इंडिया ने इससे पहले 2 बार WTC का फाइनल खेला था, लेकिन दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी, तो दूसरे WTC फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।