कीवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

कीवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

जिम्बाब्वे में पैदा हुए ग्रैंड होम ने 2012 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था।

Colin de Grandhomme
Colin de Grandhomme. (Photo by PETER PARKS/AFP via Getty Images)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि चोटों और तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करके यह फैसला किया है।

10 साल तक न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे ग्रैंडहोम

अपने संन्यास को लेकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कहा कि, “मैं मानता हूं कि मैं फिर से जवान नहीं हो सकता हूं और मेरे लिए ट्रेनिंग मुश्किल होती जा रही है। खासतौर पर इंजरी के साथ। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि क्रिकेट के बाद उनकी जिंदगी कैसे होगी।

उन्होंने बोर्ड को भी धन्यवाद दिया और कहा, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे न्यूजीलैंड की ओर से साल 2012 से अब तक खेलने का मौका मिला मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है लेकिन लगता है यही सही फैसला है।

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे इस टीम से प्यार है। पिछला एक दशक और उस दौरान मेरे अनुभव शानदार रहे हैं जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हमने सब साथ में किया। मैंने यहां टीम के खिलाड़ियों के साथ, कोचिंग स्टाफ और विरोधियों के साथ भी ऐसी दोस्ती की हैं जो मुझे जिंदगी भर याद रहेगी।”

कोच ने की भी की ग्रैंडहोम की तारीफ

न्यूजीलैंड के कोच ग्रैरी स्टीड ने उनके संन्यास को लेकर कहा कि, ‘कॉलिन ब्लैकैप्स का अहम हिस्सा रहे हैं और टीम की कई शानदार जीत में उनका अहम रोल रहा है। गेंद और बल्ले दोनों से उनका शानदार खेल टीम के काम आया है। वह मेरी टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डी ग्रैंडहोम पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड की सफलता के अभिन्न अंग रहे हैं। 36 वर्षीय, ग्रैंडहोम जिन्होंने 29 टेस्ट, 45 एकदिवसीय और 41 T20I में देश का प्रतिनिधित्व किया। वह 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे थे। उस वर्ल्ड कप में कीवी टीम उपविजेता के रूप में अपने अभियान को समाप्त किया था।

close whatsapp