टी20 क्रिकेट में धूम मचाने के बाद आईपीएल में 8 साल बाद लौट रहा है यह धुरंधर खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 क्रिकेट में धूम मचाने के बाद आईपीएल में 8 साल बाद लौट रहा है यह धुरंधर खिलाड़ी

आईपीएल 2019 के लिए सभी फ्रेंचाइसियों ने कमर कस ली है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिल्ली फ्रेंचाइसी ने इस बार अपनी टीम का नाम, किट और स्लोगन सभी बदल दिए हैं। अब दिल्ली फ्रेंचाइसी दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाती है। यह बदलाव कुछ बेहतर नतीजों के लिए किया गया है।

दिल्ली फ्रेंचाइसी मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइसियों में एकमात्र ऐसी टीम है, जो कभी भी आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंची। दिल्ली टीम पिछले 11 साल के इतिहास में कभी भी फाइनल में नहीं पहुंची। दिल्ली का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतिम चार टीम में पहुंचना रहा। वह पहले आईपीएल सीज़न में सेमीफाइनल स्टेज तक पहुंची थी।

लेकिन अब समय बदलाव का है और दिल्ली कपिटल्स नाम के साथ शायद कुछ अलग परिणाम देखने को मिलें। वैसे दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ नए खिलाड़ी भी अपने साथ जोड़े हैं जैसे कोलिन इंग्राम को इस फ्रेंचाइसी ने 6.40 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है। कोलिन इंग्राम टी 20 फ्रेंचाइसी क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं और ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बिगबैश में वे एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से कमाल का खेल दिखा चुके हैं। वे इस टीम के कप्तान भी रहे हैं।

कौन हैं इंग्राम :

Colin Ingram (Twitter)
Colin Ingram (Twitter)

34 वर्षीय इंग्राम दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैं और बिगबैश, पीसीएल, कैरिबियन क्रिकेट लीग, दक्षिण अफ्रीका लीग के लिए टी 20 क्रिकेट खेलते रहे हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज़ माना जाता है। वे आईपीएल में भी खेलने आए थे लेकिन 2010 के बाद उन्हें किसी फ्रेंचाइसी ने खरीदा नहीं।

वे पिछ्ली बार आईपीएल में 2010 में खेले थे। टीम भी यही थी दिल्ली डेयर डेविल्स। इंग्राम ने तब 3 मैच में केवल 21 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्राम आईपीएल नीलामी में आए तो लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला। इस दौरान वे आईपीएल के अलावा दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते रहे और अपने फन को निखारते रहे।

जब इंग्राम ने फ्रेंचाइसी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया तो उनकी गूंज फिर आईपीएल तक पहुंची और आईपीएल 2019 की नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ा।

यह कहा जा सकता है कि टी 20 क्रिकेट का यह धुरंधर खिलाड़ी 2011 के बाद अब पूरे 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है। यह खिलाड़ी जिस तरह से टी 20 क्रिकेट खेलता है, उसे देखकर मैदान में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

close whatsapp