टी-20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद हारिस राउफ ने बस डी लीडे को लगाया गले
ICC द्वारा एक वीडियो साझा की गई है जिसमें राउफ बस डी लीडे को कह रहे हैं कि, 'आप जल्द ठीक हो जाए और जबरदस्त वापसी करें। आपके छक्कों का इंतजार रहेगा (हंसते हुए)।'
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 12:45 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज के अपने करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को पर्थ में 6 विकेट से मात दी। बता दें, इस मैच को जीतना पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी था। हालांकि मुकाबले के दौरान नीदरलैंड के बल्लेबाज बस डी लीडे को हारिस राउफ की बाउंसर आंख के नीचे लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
बता दें, नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर्थ की पिच में काफी उछाल देखने को मिलता है और इसी का फायदा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने खूब उठाया। तेज गेंदबाजों ने मिलाकर 5 विकेट अपने नाम किए जबकि स्पिनर शादाब खान ने 3 विकेट झटके। नीदरलैंड भी लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही जिसकी वजह से टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई।
शादाब खान के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 विकेट अपने नाम किए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ ने 1-1 विकेट झटका।
मुकाबले के बाद हारिस राउफ ने बस डी लीडे को दिया यह संदेश
बता दें, नीदरलैंड की पारी के छठे ओवर में बस डी लीडे स्ट्राइक पर थे और यह ओवर तेज गेंदबाज हारिस राउफ फेंक रहे थे। राउफ ने एक तेज बाउंसर फेंकी जिसकी गति से डच बल्लेबाज चकमा खा गए और यह गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। बता दें, गेंद लगने के बाद लीडे की आंख के नीचे सूजन देखा जा सकता था। उन्हें तुरंत मैदान को छोड़ना पड़ा।
हालांकि मैच के बाद राउफ बस डी लीडे के पास गए और उनके गले मिले। साथ ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उन्हें जबरदस्त वापसी करने को भी कहा। ICC द्वारा एक वीडियो साझा की गई है जिसमें राउफ डच बल्लेबाज को कह रहे हैं कि, ‘ आप जल्द ठीक हो जाए और जबरदस्त वापसी करें। आपके छक्कों का इंतजार रहेगा (हंसते हुए)।’
'You'll come back stronger!' 💪
Watch the great camaraderie off the field between Haris Rauf and Bas de Leede despite a fiery contest on the pitch 🤝#T20WorldCup | 📽: @TheRealPCB pic.twitter.com/VbyZFiCEOD
— ICC (@ICC) October 30, 2022
92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 14 ओवर के भीतर ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उन्होंने 6 विकेट से यह मैच जीता। मोहम्मद रिजवान ने टीम की ओर से 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।